इटारसी। इटारसी में असामाजिक तत्व फिर से सिर उठाने लगे हैं। शहर की कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए इन असामाजिक तत्वों ने रविवार देर रात चौपाटी को अपना निशाना बनाया। रेस्ट हाउस के बगल में चौपाटी परिसर है। इस परिसर में करीब दो दर्जन हाथठेले लगे हुए हैं जिन पर फास्ट फूड की दुकानें संचालित होती हैं। इस प्रांगण में रखी हुई कुछ दुकानों में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा आग लगा दी गई। इस घटना में कुछ हथठेलों को मामूली नुकसान हुआ मगर इनमें से एक चार्ट की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। यह दुकान किसी राठौर की बताई गई है। आगजनी में इस घटना से दुकानदार को करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर दुकान मालिक और उसके शुभचिंतक मौके पर पहुंचे। दुकानदार ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। सिटी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने कहा कि मामले को जांच में लिया गया है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले की पहचान कर ली जाएगी।