केसला जनपद के गांवों में दिया जा रहा स्वच्छता का संदेश, पंचायतों में चल रही है सफाई..

इटारसी। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत स्वच्छ केसला अभियान का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीना और जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत के मार्गदर्शन में यह अभियान 7 फरवरी से शुरू किया गया है। अभियान के तहत केसला जनपद की 52 ग्राम पंचायत में सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हर दिन सूबे की साफ सफाई की जा रही है। सड़क किनारे के घूड़े, नाली सफाई, शासकीय कार्यालय की सफाई, घरों की साफ सफाई एवं पॉलिथीन मुक्त बनाने का विशेष अभियान चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा नियमित साफ सफाई कर कार्यालय ग्रुप एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में पंचायत सेमरीखुद , धुरपन, जमानी, भट्टी ,देहरी ,जुझारपुर, गोचीतरौंदा, ढाबाकला, डोभी तालपुरा, पथरोटा , केसला चौकीपुरा, कालाआखर, भरगदा सिलवानी, डांडीवाडा, सनखेड़ा और सोनतलाई में चलाया जा रहा है। जनपद पंचायत केसला के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रंजीत ताराम ने बताया कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य जहां पंचायतों को गंदगी से मुक्त करना है वहीं ग्रामीणों को पंचायतों में कचरा नहीं फेंकने के प्रति भी जागरूक करना है।