विधानसभा में कांग्रेस नेता के पास रही कंट्रोल दुकान का मामला गूंजा, नर्मदापुरम विधायक का मंत्री से एफआईआर को लेकर सीधा संवाद….

नर्मदापुरम। इटारसी शहर की एक राशन दुकान महाराजा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. वार्ड 13 का नाम इन दिनों विधानसभा के सदन में जमकर गूंज रहा है। इस राशन दुकान को लेकर खुद नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने विधानसभा में इस राशन दुकान से जुड़ी तमाम बातों पर अपनी ही सरकार से तीखे सवाल किए और मंत्री से मामले में विभाग की तरफ से एफआईआर कराने की मांग की। मंत्री ने इस मामले आवश्यकता पड़ने पर विभाग की ओर से एफआईआर कराने का आश्वासन दिया है। विस में इस राशन दुकान को लेकर नर्मदापुरम विधायक और मंत्री विश्वास सारंग के बीच हुई वन टू वन चर्चा को रीजनल वॉइस अखबार आपके सामने जस का तस रख रहा है। विधायक डॉ शर्मा के सवाल
खेल एवम युवक कल्याण मंत्री जी बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या महाराजा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. वार्ड क्र. 13. इटारसी जिला नर्मदापुरम के संचालकों द्वारा फर्जी सदस्य बनाने सहित अन्य शिकायतों पर इटारसी थाने में अपराध क्र. 676/2020 में धारा 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था?
(ख) महाराजा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार के संचालकों के खिलाफ विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की गयी? यदि हाँ, तो क्या एवं यदि नहीं, तो क्यों?
(ग) क्या इस संबंध में संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी? यदि हाँ, तो क्या?
(घ) क्या खाद्य विभाग से थाना प्रभारी इटारसी द्वारा कब- कब कौन-कौन सी जानकारी मांगी गयी थी? वांछित जानकारी क्या दे दी गयी है? यदि नहीं, तो क्यों?
(ड.) संयुक्त संचालक, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, भोपाल द्वारा अपने पत्र क्र.। 8033/शिकायत/2021, दिनांक 03.08.2021 से कलेक्टर, होशंगाबाद/नर्मदापुरम द्वारा राशन माफिया पर कार्यवाही हेतु लिखे गये पत्र के आधार पर क्या कार्यवाही की गयी?

मंत्री विश्वास सारंग के जवाब

(क) जी हाँ, महाराजा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. वार्ड क्र. 13. इटारसी जिला नर्मदापुरम के संचालकों द्वारा फर्जी सदस्य बनाने सहित अन्य शिकायतों पर इटारसी थाने में अपराध क्र. 676/2020 में धारा 420, 467, 468, 471 आई.पी.सी. में प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था।
(ख) संस्था के संचालक मण्डल को म.प्र. सहकारी सोसाइटी अधिनियम, 1960 की धारा 53 (1) के अन्तर्गत अधिक्रमित कर प्रशासक नियुक्त किया गया है।
(ग) उत्तरांश ‘ख’ अनुसार कार्यवाही की गई है। (घ) थाना प्रभारी इटारसी द्वारा खाद्य विभाग से पत्र क्रमांक / था.ई./अप.-948/2023, दिनांक 09.06.2023 से चाही गई जानकारी खाद्य विभाग के पत्र क्रमांक/1634/खाद्य / 2023 इटारसी दिनांक 08.07.2023 से प्रदाय की गई है। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘अ’ अनुसार है।
(ड.) कृत कार्यवाही का प्रतिवेदन पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘ब’ अनुसार है। यह संवाद भी हुआ दोनों के बीच
डॉ. सीतासरन शर्मा – माननीय अध्यक्ष महोदय, मेरा प्रश्न यह था कि फर्जी सदस्य बनाकर सोसाइटी बनाई गई और उसमें जांच हुई है और जांच में डी.आर. ने यह लिखा है कि उन्होंने कोई सूची उपलब्ध ही नहीं कराई, इससे भी जाहिर होता है कि फर्जी सदस्य थे. माननीय अध्यक्ष महोदय दूसरा इसमें वित्तीय अनियमितताएं भी हैं और यह भी डी. आर. की जांच में आया है. मेरा माननीय मंत्री जी से प्रश्न है कि क्या वह इसकी विस्तृत जांच निश्चित समय सीमा में कराकर और यदि उस सोसाइटी में फर्जी सदस्य हैं, फर्जी सोसाइटी पायी जाती है तो क्या वह सोसाइटी के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करायेंगे ?
मंत्री विश्वास सारंग– माननीय अध्यक्ष महोदय, जो विधायक जी ने प्रश्न किया है और विधायक जी के पत्र पर ही, इस पर समुचित कार्यवाही हुई थी और सोसाइटी में प्रशासक बैठा दिया है और जो सभी संचालक मंडल थे, उसको भंग कर दिया गया है और उस संचालक मंडल के खिलाफ एफ.आई.आर. भी दर्ज हुई है, पर जैसा विधायक जी का कहना है कि हमारे विभाग की ओर से और विस्तृत जांच करा दें. मुझे आपके प्रश्न से ऐसा लगता है कि आप यह चाहते हैं कि विभाग की तरफ से भी एफ.आई.आर. की बात आ जाये तो माननीय अध्यक्ष महोदय, क्योंकि जब एफ.आई.आर. हुई थी, तो सभी दस्तावेज पुलिस ने अपने पास रखे हुए थे. माननीय विधायक जी ने जो कहा है तो हम इसकी जांच करा लेंगे और जो भी उसमें निष्कर्ष निकलेगा उसके बाद यदि विभाग की ओर से यदि एफ.आई.आर. की जरूरत होगी तो करेंगे पर यह बात सही है कि वहां पर अनियमितताएं थीं, इसलिये विभाग ने त्वरित कार्यवाही करके संचालक मंडल को हटा दिया है.

डॉ. सीतासरन शर्मा — माननीय मंत्री जी कोई समय सीमा और बतला दें तो बढ़िया होगा.

मंत्री विश्वास सारंग — आपने बोला है, आप हम सबके बहुत आदरणीय हैं, तो एक महीने के । अंदर हम जांच भी करा देंगे और आप जैसा उसमें जो एफ.आई.आर. की बात कह रहे है तो वह भी कर देंगे.

डॉ. सीतासरन शर्मा – धन्यवाद.