नामदेव समाज ने लिया एकजुटता का संकल्प, बच्चों की अच्छी शिक्षा दिलाने पर दिया ज़ोर…

इटारसी। पत्रकार भवन में संत शिरोमणी नामदेव जी महाराज की 752वी जयंती महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. रमेश नामदेव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल शरण और विशेष अतिथि अशोक नामदेव ने रहे। जयंती कार्यक्रम में नामदेव विकास परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र जनोरिया ने कहा कि समाज के युवा वर्ग को आगे आकर समाज हित में अपना योगदान देने के लिए आह्वान किया। खंडवा से आए मुख्य अतिथि अनिल शरण ने कहा कि समाज में शिक्षा का स्तर मजबूत करने के लिए सभी सामाजिक बन्धुओ को अपने-अपने बच्चो को उच्च कोटि की शिक्षा दिलाने के लिए सदैव प्रयत्न करना चाहिए। साथ में बेटियों को भी शिक्षित करें ताकि वह शिक्षित होकर दो कुलों का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम के अंत में समाज के वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष मनोहरलाल नामदेव, द्वारका प्रसाद नामदेव, रमेश छेनिया, ओमप्रकाश नामदेव के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में नामदेव युवा परिषद के पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अध्यक्ष राहुल शरण, कोषाध्यक्ष पूनमचंद नामदेव, उपाध्यक्ष वैभव शरण, सचिव गौहरपाल नामदेव, जितेन्द्र नामदेव, शिवदयाल नामदेव, अभिषेक नामदेव, अविनाश नामदेव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक रामचरण नामदेव ने किया। कार्यक्रम में सभी सामाजिक महिलाओं के द्वारा मंगलाचरण गायन के साथ भजन कीर्तन भी किया गया। वहीं बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर भोजन प्रसादी वितरित की गई।