मॉर्निंग क्लब, लक्ष्यभेद, फाइटर क्लब और यंगबॉय A के बीच से चुना जाएगा फाइनल का सरताज…


इटारसी// न्यू यार्ड रेलवे स्कूल मैदान फुटबॉल के महासंग्राम के चौथे दिन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। चौथे दिन मैच के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार, वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन के मंडल अध्यक्ष टीके गौतम, सचिव फिलिप ओमेन , नितिन परमार, आरके यादव, भूमेश माथुर, एमके अग्रवाल, प्रदीप मालवीय, शरीफ खान ,नितेश देवड़ा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। यार्ड के सैकड़ों युवा खिलाड़ियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार का पुष्पमाला से एवं मंडल के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार ने क्लब को भरपूर सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में यूनियन के फिलिप ओमेन, टीके गौतम ने रेलवे स्कूल के फुटबॉल मैदान पर हाईमास्ट लाइट, स्टेज पर शेड एवं जो छात्र महिला खिलाड़ी मैदान पर आती है उनके लिए शौचालय बनाने के लिए रेल प्रशासन से मांग कर उचित व्यवस्था प्रदान करने का आश्वासन दिया। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी , जिला फुटबॉल संघ के सचिव दीपक परदेसी, धनपाल चोरे,अमन दास, देवेंद्र खाड़े, सोनू, रामकृष्णा अंकुश, अंशवर्धन सोलंकी, निक्की एवं गर्ल्स टीम द्वारा अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया मैच के रेफरी डालचंद राज आशीष डेविड ,निक्की,अतुल सुनील बने। क्लब के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया कि पहला मैच यंग बॉयज इटारसी वर्सेस नर्मदापुरम होशंगाबाद के मध्य खेला गया जिसमें यंग बॉयज 4-0 से विजयी रहे। दूसरा मैच नर्मदापुरम जय हिंद क्लब के मध्य एवं यंग बॉयज टीम के मध्य खेला गया जिसमें नर्मदापुरम की टीम ने मेहराज के गोल से 1-0 की बढ़त ले ली इसके पश्चात संस्कार द्वारा एक गोल और मार कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी गई। जवाब में यंग बॉयज के कप्तान जगदीश पांडव द्वारा लगातार दो गोल करके टीम को दो-दो के बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया गया। यंग बॉयज की टीम की ओर से अंकुश सोनी ने तीसरा गोल दागकर यंग बॉयज को 3-2 से बढ़त दिला कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करवाया। दिनांक 8 नवंबर को दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे । पहला मैच मॉर्निंग क्लब इटारसी विरुद्ध लक्ष्य भेद टीम के मध्य होगा एवं दूसरा मैच फाइटर क्लब इटारसी और यंगबॉय A के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का मंच संचालन राजेश यादव द्वारा किया गया एवं राजेश यादव द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।