बूढ़ी माता मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान, नपाध्यक्ष ने दिया जनता को 22 जनवरी के पहले मंदिरों को स्वच्छ करने का संदेश..

इटारसी। शहर के मंदिरों और मंदिर परिसरो को अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की स्थापना के पहले साफ स्वच्छ रखने का संदेश देने नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने साथियों के साथ‍ मिलकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया है। तीसरे चरण में श्री बूढी माता मंदिर मालवीयगंज में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया। यहां श्रमदान करते हुए पूरे परिसर को पानी से धोया गया। करीब डेढ घंटे तक लगातार मंदिर परिसर को साफ किया गया।
उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से आव्‍हान किया है कि वे 22 जनवरी के पहल सभी मंदिरों व उनके आसपास के परिसर को स्‍वच्‍छ रखने की अपील की है, उसी तारत्‍मय में यह कार्य किया जा रहा है। इस श्रमदान को देखकर जनता ने भी इसमें सहभागी बनने में रुचि दिखाई। श्री बूढी माता मंदिर परिसर में श्रमदान के दौरान मुकेश चंद्र मैना ,विचित्र सिंग, आशीष कुमार मालवीय, मोहनलाल मालवीय, अतुल राजपूत, लखन लाल मालवीय, श्रीयांक तिवारी, ऋषभ चौहान, प्रशांत चौरे, सोनू सिंह, राकेश सोनी, लालता चौरे, संजय युवने ,गौरव बढ़कुर, कमल कांत बड़गोती, जगदीश पटेल, गोल्डी सोनी, पप्पू मालवीय मौजूद रहे।

इनका कहना है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्‍हान पर 22 जनवरी तक सभी देवालयों के परिसरों की सफाई का अभियान चलाया गया है। अभी तक तीन मंदिरों में यह कार्य किया गया है। यह आगे भी जारी रहेगा। जनता को भी अपने आसपास के मंदिरों की स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।
पंकज चौरे, अध्‍यक्ष, नपा इटारसी