इटारसी। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इटारसी द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत वर्धमान पब्लिक स्कूल इटारसी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों के लिये भ्रष्टाचार मुक्त भारत विकसित भारत का विकास करना है। इसके तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें वर्धमान पब्लिक स्कूल के 12 छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
यह बने विजेता
प्रथम पुरूस्कार- मीत अग्रवाल
द्वितीय पुरूस्कार- दर्शन डोंगरे
तृतीय पुरूस्कार- सर्वेश शुक्ला
सांत्वना पुरूस्कार- एकाग्र पांडे
इस प्रतियोगिता मे योगिता मेडम एवं दर्शा पाटिल ने अपना जजमेंट दिया। साथ ही इस कार्यक्रम को संदीप कुमार एवं मोना दुबे ने अपना अभूतपूर्व योगदान देकर सफल बनाने में उत्कृष्ट भूमिका निभाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक नायर एवम उप महाप्रबंधक लोधी मौजूद रहे। कार्यक्रम का प्राचार्या वर्षा मिश्रा द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन कराया गया।