नर्मदापुरम की पहचान बन चुका है बांद्राभान का मेला, 6 से 9 नवम्बर तक जुटेगी संगम स्थल पर भीड़…

नर्मदापुरम/   मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले में तवा-नर्मदापुरम नदी के संगम स्थल बांद्राभान पर लगने वाला मेला अनूठी पहचान बना चुका है। इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बांद्राभान मेला 6 नवंबर से 9 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। मेले के आयोजन के लिए नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में विभिन्न विभागों द्वारा परस्पर समन्वय से मेले की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।

इन जिलों से आएंगे श्रद्धालु

बांद्राभान मेले में नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, सीहोर, भोपाल एवं राजगढ सहित प्रदेश के अन्य जिलो से मेले में श्रद्धालुओं का आना होता है। श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखते हुये मेला स्थल के पहुंच मार्गों को दुरूस्त किया गया है। मुख्य घाट सहित अन्य सभी घाटों के कटाव को पाटकर समतल करते हुये मेले के रेतीले क्षेत्र में आवागमन सुलभ बनाया गया है। शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। वाहनो को व्यवस्थित करने व जाम से निजात पाने के लिये अलग-अलग स्थानों पर पांच पार्किंग बनाई गई है।

हादसे से बचाने अलर्ट रहेंगे गोताखोर

स्नान के दौरान गहरे पानी में श्रद्धालुओं को डूबने से बचाने व अन्य किसी प्रकार की आपात स्थिति से बचाव हेतु कुशल तैराकों, गोताखोरों एवं नदी में पेट्रोलिंग हेतु मोटर बोट, लाईफ जैकिट, वायरलैस सैट, वॉकी-टॉकी, सर्च लाईट वॉच टावर इत्यादी की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा खोया-पाया केन्द्र, अस्थाई पशु चिकित्सालय, मधुमख्खी एवं सर्प इत्यादि से बचाव के लिये रेस्क्यू टीम का इंतजाम भी मेला स्थल पर है।अस्थाई शौचालय, चलित शौचालय, स्नान के बाद महिलाओं को कपडे बदलने हेतु अस्थाई चेंजिंग बूथ भी मेला स्थल पर हैं। मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था, भीड एवं ट्रैफिक नियंत्रण तथा हर प्रकार की अप्रत्याशित परिस्थति से निपटने के लिये अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी नर्मदापुरम एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस बल पूरी तरह मुस्तेद रहेगा। मेले में आने वाले यात्रियों के खाने-पीने, चाय-नाश्ते तथा रोजाना की जरूरतों के हिसाब से दूरस्थ क्षेत्रों से आये दुकानदारों ने दुकाने भी स्थापित की है। मनोरंजन व धार्मिक वातावरण हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम भी निरंतर संचालित रहेगें। जनपद पंचायत क्षेत्र से संबंधित खेल, शिक्षा, साहित्य इत्यादि विधाओं में परचम लहराने वाली युवा प्रतिभाओं के सम्मान कार्यक्रम के आयोजन की भी योजना है।

इनका कहना है

बांद्राभान मेले को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। सफाई, सुरक्षा, पानी सहित अन्य सभी सुविधाएँ भी मेला स्थल पर रहेंगी। मेला 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक चलेगा।

नीरज कुमार सिंह, कलेक्टर नर्मदापुरम