धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर आएगा इटारसी शहर, 25 करोड़ से बनेगा भगवान वेंकटेश्वर का आलीशान मंदिर

इटारसी। देश में बड़े जंक्शन के रूप में पहचाना जाने वाला इटारसी शहर आने वाले सालों में अखिल भारतीय स्तर पर धार्मिक पर्यटन के नक्शे पर आने वाला है। जल्द ही इसकी तैयारी शुरू होने जा रही है। शहर से गुजरने वाले फोरलेन पर ग्राम धोखेड़ा ( श्री रामानुज नगर) में भगवान वेंकटेश्वर और भारत माता का विशाल मंदिर का निर्माण होगा। लगभग 5 एकड़ में यह मंदिर आकार लेगा। ओबैदुल्लागंज- बैतूल नेशनल हाईवे 46 फोरलेन हाईवे पर इटारसी के धौखेड़ा ग्राम में ये मंदिर उसी तर्ज पर रहेगा जिस तर्ज पर दक्षिण भारत मे मंदिर देखने को मिलते हैं। इस परिसर का नाम श्री बैकुंठ- सुदर्शन धाम रखा गया है। अखिल भारतीय श्री स्वामी सीतारामाचार्य भागवत गोठी न्यास द्वारा इस महत्वपूर्ण प्रौजेक्ट को कराया जा रहा है।

2 साल में बनेगा तैयार

न्यास के अध्यक्ष श्रीश्री 1008 युवराज स्वामी रामकृष्णाचार्य महाराज ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह मंदिर अपने आप मे देखने लायक होगा। मंदिर लगभग 2 साल बनकर पूरा हो जाएगा। इस पर करीब 25 करोड़ की राशि खर्च होगी। मंदिर में विशाल गोपुर, प्रवेश द्वार, पार्किंग स्थल, श्री वेकंटेंश विद्यापीठ, परिक्रमा पथ, 108 दिव्यदेशों के दर्शन के साथ ही गोशाला, सत्संग भवन, बगीचा, नौकायन परिक्रमा, श्री रामानुज स्वामीजी का विशाल विग्रह, कल्याण मंडप आदि रहेगा।

हैदराबाद के आर्किटेक्ट कर रहे डिजाइन

ट्रस्ट के सचिव श्याम काबरा और कोषाध्यक्ष श्रीनिवास खेडिया ने बताया कि मंदिर दो साल में बनकर पूरा हो जाएगा। यह एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाएगा। भगवान वेंकटेश्वर की पूजा-अर्चना तिरुपति के मंदिर की तर्ज पर होगी। मंदिर का आकार भी तिरूपति जैसा भव्य होगा। मंदिर की डिजाइन हैदराबाद के आर्किटेक्ट प्रसाद कर रहे हैं, जिन्होंने हैदराबाद में श्री रामानुजाचार्य की विशाल प्रतिमा

6 नवंबर को भूमिपूजन

मंदिर का भूमिपूजन 6 नवंबर को 12:00 किया जाएगा। मंदिर के भूमिपूजन में श्री 108 श्री गोवर्धन रंगाचार्य स्वामी महाराज श्रीरंग मंदिर वृंदावन, प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, सांसद उदय प्रताप सिंह, विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा, संजय सत्येंद्र पाठक विधायक विजय राघोगढ़ कटनी करेंगे।