नर्मदापुरम में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर छाई सांस्कृतिक छटा…

नर्मदापुरम।  मध्यप्रदेश का 67 वां स्थापना दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समरोह नर्मदा महाविद्यालय के सभागार में उत्साह व उल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, दर्शन सिंह चौधरी, नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, पियूष शर्मा, कमिश्नर नर्मदापुरम मालसिंह, पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरण सिंह, जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर, एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, नागरिक एवं छात्र शामिल रहे। कार्यक्रम में स्कूल तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। संचालन प्राध्यापक डॉ हंसा व्यास ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती पूजन एवं वंदना से हुई। मध्य प्रदेश गान जय सिंह ठाकुर, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल की छात्रा ने कत्थक नृत्य के दौरान कृष्णोपासना की सुंदर प्रस्तुति दी। गरबा नृत्य देवी पूजन, शान्ति निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने भरतनाट्यम समूह, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा लोकनृत्य कत्थक वन्दे मातरम, स्प्रिंगडेल्स इंटरमिडियेट स्कूल छात्र-छात्राओं के द्वारा देशभक्ति की थीम पर समूह नृत्य, एकलव्य आदर्श विद्यालय केसला के विद्यार्थयों ने जनजातिय सांस्कृतिक परंपरा पर केंदित नृत्य प्रस्तुत किया। सेमेरिटन स्कूल के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य और अन्य विद्यार्थियों के द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी।

नाटक से जगाया देशभक्ति का जज्बा

शासकीय नर्मदा महाविद्यालय के छात्र कर्मवीर राजपूत और उनके सहयोगियों तथा छात्र-छात्राओं ने  देशभक्ति पर नाटक प्रस्तुत कर लोगों में देशभक्ति का जज्बा भरा। राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर करने वाले वीरसपूतो की वीरगाथा पर आधारित समर यात्रा नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के निदेशक राजपूत और उनकी टीम को मंच पर सम्मानित भी किया गया।

विधायक बोले सारे जहां से अच्छा मध्यप्रदेश हमारा

विधायक डॉ शर्मा ने सभी को मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सारे जहां से अच्छा मध्यप्रदेश हमारा। उन्होंने संकल्प दिलाते हुए कहा कि सभी मध्यप्रदेश एवं नर्मदापुरम जिले की उन्नति एवं विकास के लिए निरंतर आगे बड़े। उन्होंने समर यात्रा नाटक की टीम एवं सभी बच्चों को सुंदर प्रस्तुतियों के लिए बधाई भी दी।

महत्वपूर्ण स्थानों पर हुए 67 दीप प्रज्जवलित

जिला मुख्यालय पर सायंकाल में नर्मदा महाविद्यालय सहित सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर 67 दीप भी प्रज्वलित किए गए। स्थापना दिवस पर हर तरफ रंगीन रोशनी से एक बार फिर दीपावली जैसा माहौल नजर आया।