चलते ट्रक में लगी आग, राहगीरों के लपटें देख उड़े होश…

नर्मदापुरम। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे फोरलेन पर एक ट्रक में आग लग गई। आगजनी की यह घटना भोपाल-नर्मदापुरम के बीच में हुई। मंगलवार रात करीब 8 बजे मिडघाट के जंगल में एक ट्रक में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। इस घटना से भोपाल जाने वाला मार्ग बंद हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बुदनी से फायर ब्रिगेड और पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई।और आग बुझाने की कवायद शुरू की। जानकारी के अनुसार ट्रक बुदनी से भोपाल के लिए जा रहा था। ट्रक के कैबिन में यह आग लगी। ट्रक के मालिक के विषय मे अभी जानकारी नही मिल पाई है।

जलता हुआ ट्रक