फिल्मी स्टाइल में वर्दीधारी को घेरकर पीटा, छुड़ा ले गए जब्त किया गया ट्रेक्टर..

इटारसी। वन विभाग की चीचा बीट में पदस्थ एक वनरक्षक के साथ ग्राम पिपरियाकला के आधा दर्जन ग्रामीणों ने फ़िल्मी स्टाइल में घेरकर पहले पीटा और फिर जब्त किया गया ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। हमले से घबराया वनरक्षक कुछ नही कर पाया और आरोपी दबंगई से ट्रेक्टर अपने साथ लेकर चलते बने। आरोपियों की झूमा-झटकी में वनरक्षक की वर्दी भी फट गई। घटना के बाद वन रक्षक ने आरोपितों के खिलाफ तवानगर थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कराया है। जानकारी के अनुसार यह घटना 29 अक्टूबर की शाम को सामने आई है। सूचना मिलने पर रेंजर जयदीप शर्मा एवं टीम ने पूरे मामले की जानकारी ली। वन रक्षक ने पुलिस थाने में पांच आरोपितों जयराम पिता गुट्टी बरखने, पंकज पिता जयराम बरखने, शिवम पिता जयराम बरखने, जगदीश पिता संतोष बरखने, दुर्गेश पिता संतोष बरखने के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। तवानगर पुलिस ने सभी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, वन रक्षक से गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकाने का प्रकरण पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार मारपीट करने वाले ग्रामीण वन भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास कर रहे थे, इसकी जानकारी मिलने के बाद वन रक्षक विकास पिता मातादीन कैथवास मौके पर गए थे, वनरक्षक के आने से पहले आरोपित ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए थे, जब विकास कैथवास उनका ट्रैक्टर जब्त कर ले जाने लगे तब सभी आरोपित वापस लौटे और वनकर्मी के साथ झूमा-झटकी कर मारपीट की। मारपीट के बाद आरोपित ट्रेक्टर छीनकर भाग गए। घटना के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा ने मामले की जानकारी लेकर सभी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है। अधिकारियों के अनुसार ग्रामीणों द्वारा वनभूमि पर अतिक्रमण का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में वन विभाग द्वारा वन भूमि पर अतिक्रमण के मामले में धारा 80 का नोटिस भी दिया जाएगा।