इटारसी। न्यास कालोनी में सतरस्ते पर विकसित सरदार पटेल उद्यान का लोकार्पण जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया गया। सरदार पटेल उद्यान 62 लाख रूपये लागत से विकसित किया गया है। कभी गन्दगी से बेहाल रहने वाला यह इलाका अब सरदार पटेल उद्यान के निखरने से खिल उठा है। लोकार्पण कार्यक्रम में इस क्षेत्र को भोपाल के 10 नम्बर मार्केट की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प भी दोहराया गया।
यह जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, कलेक्टर नीरज सिंह, मप्र तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, भाजपा नेता विश्वनाथ सिंघल, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, भाजपा जिला आईटी सेल प्रभारी अभिषेक तिवारी, कुर्मी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष चंचल पटेल, सभापति व स्थानीय पार्षद अमृता मनीष ठाकुर, कल्पेश अग्रवाल, गीता पटेल, राकेश जाधव, मीरा राजपूत, नाजिया बेग, अमित विश्वास, कन्हैयालाल मिहानी, जिमी कैथवास, शुभम गौर, कुंदन गौर, राहुल प्रधान, ज्योति राजकुमार बाबरिया, देवेंद्र पटेल, मनीष ठाकुर, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, भाजपा, डॉ नीरज जैन, भाजपा महामंत्री राहुल चौरे सहित अन्य मौजूद थे।
भोपाल के 10 नम्बर मार्केट जैसा बनाएंगे सतरस्ते को
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि अखंड भारत की कल्पना सरदार वल्लभ भाई पटेल ने साकार की। डॉ शर्मा ने कहा कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुधा अग्रवाल के समय यहां काम शुरू हुआ, बीच में जगदीश मालवीय हमारे प्रतिनिधि के समय काम आगे बढ़ा और पूर्ण आहूति सरदार पटेल के वंशज नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दी। हम इस क्षेत्र को भोपाल के दस नंबर मार्केट के जैसा विकसित करेंगे। जिससे पूरा एरिया विकसित हो जायेगा।
यहां नपा का काम्प्लेक्स भी है उनमें जो भी दुकानें बंद हैं उन्हें नोटिस देकर खुलवाएं। यहां नौ पार्क हैं, जिन्हे विकसित करना है। डॉ शर्मा ने कहा कि इटारसी नपा का कुशल हाथों में नेतृत्व है।
डॉ शर्मा के सपने को पूरा करना है
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जब भी सुबह कार्य पर निकलता हूं तो पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक डा सीतासरन शर्मा का संकल्प पूरा करने में लग जाता हूं। उनका संकल्प है कि शहर को सुदृढ़ शहर, समृद्ध शहर बनाना है, उसी कार्य में पूरी परिषद जुटी हुई है। चौरे ने कहा हम इटारसी को विधायक जी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छता के मामले में नंबर एक पर लेकर आएंगे।
इटारसी में जिला मुख्यालय जैसी गतिविधि होती है
मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहा कि जिले में इटारसी की न्यास कालोनी का डेवलपमेंट शानदार हुआ है। यहां जिला मुख्यालय जैसी गतिविधयां होती रहती हैं। इटारसी जीवंत शहर है। इटारसी में डॉ साहब के नेतृत्व में बहुत अच्छा विकास हुआ है। पार्षद का काम सिर्फ सड़क, नाली निर्माण करना नही है। उनका काम पूरे शहर में विकास कैसे होना, यह देखना भी है। हम इटारसी की तर्ज पर नर्मदापुरम का भी विकास करेंगे।
कलेक्टर ने भी की इटारसी नपा की सराहना
कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि पावन दिवस पर लोकार्पण कार्यक्रम रखने के लिए नगरपालिका को बधाई। आज का दिन हमे याद दिलाता है हम किसी कार्य को करने के लिए यदि इच्छा शक्ति रखें तो वह मुमकिन हो जाता है। प्रशासनिक तौर पर आज हमे लगता है कि हम एक इंच जमीन से कब्जा हटाने में परेशानी होती है, लेकिन सरदार पटेल ने उस समय देश की कई रियासतो का भारत में विलय कर दिया था। इटारसी के न्यास कॉलोनी का विकास देखकर लगता है कि सरदार पटेल जैसी इच्छा शक्ति यहां के नेतृत्व में है।