इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में नर्मदापुरम विस सीट पर बड़े अंतर से जीत हासिल करने के बाद बड़ा मंदिर स्थित तुलसी चौक पर आभार सभा का आयोजन किया गया। आभार सभा के इस मंच से इटारसी की जनता का भाजपा की झोली में दिल खोलकर मतों के रूप में आशीर्वाद देने पर आभार जताया गया वहीं चुनाव में नर्मदापुरम विस सीट से चुनाव लड़ रहे डॉ सीतासरन शर्मा के विरोधियों को मंच से खुली चेतावनी भी दे दी गई।
विरोधियों को दी टुच्चों की उपमा
सभा में जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने एक आदमी को मोहरा बनाकर शहर के कुछ टुच्चे और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हराने के लिए लगे थे। चुनाव में पूरी ताकत लगाई गई कि वे हार जाएं मगर शहर की जनता ने उन पर विश्वास जताया और उन्हें फिर से अपना आशीर्वाद दिया। डॉ सीतासरन शर्मा जैसे व्यक्ति को हराने के लिए इस चुनाव में 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए मगर चुनाव परिणाम ने उनके भी होश उड़ा दिए। अब वे सावधान हो जाएं।
मंच से गूंजा दोगला और गद्दार शब्द
आभार सभा के इस मंच से पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी ने भी भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ सीतासरन शर्मा का पार्टी में रहकर विरोध करने वालों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि इटारसी का सौभाग्य था कि जब 1990 में इटारसी से पहली बार विधायक बने, तब से अब तक जनता ने उनको आशीर्वाद दिया है। ऐसे व्यक्तित्व को हराने का षड्यंत्र ऐसे लोग कर रहे थे जो खुद को भाजपाई कहते हैं। उन्होंने भाजपा में रहकर भाजपा की पीठ पर खंजर घोंपा है। यह उनका दोगलापन है। भाजपा में मौजूद ऐसे गद्दारों और दोगलों ने की पहचान होना जरूरी है। उनके इस काम को भुलाया नहीं जायेगा। पांच साल में सब हिसाब चुकाया जाएगा।
विकास के लिए विधायक डॉ शर्मा जरुरी
सभा में नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें डॉ शर्मा जैसा व्यक्तित्व विधायक के रूप में मिला है। वे विकास के प्रतीक हैं। उनके मार्गदर्शन में हम इटारसी शहर का विकास करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। जनता का हम दिल से धन्यवाद और आभार मानते हैं कि उन्होंने एक बार से डॉ शर्मा को विधायक बनाकर हमारे बीच भेजा है। उनके मार्गदर्शन में इटारसी शहर विकास की नई राह पर चलेगा।
विधायक बोले इटासी विकास के लिए बनाएंगे ब्लूप्रिंट
आमसभा में नवनिर्वाचित विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जनता के बीच धन्यवाद देने आए हैं। इटारसी शहर के डेवलपमेंट के लिए नया ब्लूप्रिंट बनाकर जनता के बीच में जल्द ही आयेंगे। जनता ने अकेला मध्यप्रदेश ही नहीं दो अन्य राज्य भी भाजपा की झोली में डाले हैं। चुनाव एक तरह का युद्ध है जिसमें हर प्रकार के प्रयास होते हैं मगर जिस पर रमापति का आशीर्वाद होता है उसका कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। जनता ने विस के साथ ही सरकार भी दी है इसलिए अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम इटारसी को एक अच्छा शहर बनाएंगे। अपराधियों को संरक्षण देने वाले सावधान हो जाएं, अब उन पर ध्यान भी देंगे। जिस विश्वास से जनता ने आशीर्वाद दिया है। उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। स्वास्थ्य और शिक्षा पर और ज्यादा ध्यान देंगे। हमने राजनीति हमेशा सुचिता से की है और आगे भी इसी तरह करेंगे। जनसेवा के धर्म का कठोरता से निर्वहन करेंगे।
बाजार में जुलूस, जनता ने किया स्वागत
नवनिर्वाचित विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा का उनके सैकड़ों समर्थकों ने भव्य विजयी जुलूस निकाला। सजे-धजे वाहन पर विधायक डॉ शर्मा नपाध्यक्ष पंकज चौरे, नपा उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, राहुल चौरे, कल्पेश अग्रवाल, राहुल प्रधान, मनजीत कलोशिया, पार्षद ज्योति बाबरिया, जिम्मी केथवास, कुंदन गौर, अमित विश्वास, कीर्ति दुबे सहित अन्य भाजपाई मौजूद रहे। विजय जुलूस शहर के बाजार क्षेत्र में घूमा। बाजार क्षेत्र में विजय जुलूस में चल रहे नवनिर्वाचित विधायक डॉ शर्मा का दुकानदारों और आम जनता ने स्वागत किया। जिला हॉकी संघ के सचिव कन्हैया गुरयानी ने साथियों के साथ नवनिर्वाचित विधायक डॉ शर्मा का स्वागत कर हॉकी भी भेंट की।