सीता, गिरिजा और भगवती को शक्ति प्रतीक बताकर समर्थक कर रहे जीत के दावे, 3 दिसंबर को पता चलेगा कौन बनेगा शक्तिपुंज……

राहुल शरण, नर्मदापुरम। रविवार को नर्मदापुरम जिले के लिए राजनीति के हिसाब से बड़ा दिन रहने वाला है। इस दिन किसी की उम्मीदें परवान चढ़ेंगी और किसी की उम्मीदों पर पानी फिरेगा। नर्मदापुरम जिले की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों ने साम,दाम, दंड,भेद की नीति पर चलते हुए चुनाव लड़ा है। जिले की सबसे हाईप्रोफाइल सीट नर्मदापुरम-इटारसी विस पर सबकी नजरें लगी हैं क्योंकि यहां दिग्गज चेहरों के साथ एक निर्दलीय के चुनाव मैदान में होने से मुकाबला रोचक है। सीता, गिरिजा और भगवती जैसे नामों को शक्ति का प्रतीक बताकर उनके समर्थक अपने-अपने नेताओं के जीत के दावे कर रहे हैं। इन नामों में कौन असल में शक्तिपुंज बनकर उभरेगा, यह रविवार दोपहर तक साफ हो जाएगा।
मतगणना केंद्र पहुंची ईवीएम मशीनें
जिला प्रशासन और पुलिस की पुख्ता इंतजाम के साथ शनिवार को डाक मतपत्रों को सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम से निकाला गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, एसपी डॉ गुरकरन सिंह, सभी रिटर्निंग अधिकारी, चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों, अभिकर्ताओं की उपस्थिति में डाक मतपत्रों को विधानसभाओं के डबल लॉक से मतगणना के स्ट्रांग रूम पहुंचाया गया। संभागीय आईटीआई कॉलेज नर्मदापुरम में सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। शनिवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के साथ अफसरों ने मतगणना स्थल की तैयारियां देखीं। मतगणना प्रक्रिया की फाइनल रिहर्सल की गई। कलेक्टरने मतगणना कार्य में लगने वाले अधिकारी- कर्मचारियों पूरी निष्पक्षता और गंभीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सुबह 8 बजे से शुरू होगी गिनती
जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की मतगणना होगी। इसके बाद ईव्हीएम से मतगणना प्रारंभ होगी।मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। केवल अधिकृत पासधारक व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। मतगणना सेंटर पर सोहागपुर , पिपरिया, सिवनीमालवा व होशंगाबाद विधानसभा के लिए पृथक-पृथक मतगणना हॉल बनाए गये हैं। ईव्हीएम की मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाईजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट एवं एक काउंटिंग स्टॉफ तथा एक माइक्रो आबजर्वर रहेगा। पोस्टल बैलेट की गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक काउंटिंग सुपरवाईजर, दो काउंटिंग असिस्टेंट तथा एक माइक्रो आबजर्वर रहेगा। 230 कर्मचारी करेंगे मतगणना
मतगणना स्थल पर जिले की चारों विधानसभाओं की मतगणना के लिए कुल 78 टेबलें लगाई गई हंै। होशंगाबाद विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 19 टेबल, सोहगपुर विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 19 टेबल, सिवनीमालवा विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 20 टेबल और पिपरिया विधानसभा के मतों की गणना के लिए कुल 19 टेबल लगाई गई हंै। कुल 78 टेबल पर 230 से अधिक कर्मचारी मतगणना संपन्न कराएंगे।
71 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
मतगणना स्थल पर स्ट्रांग रूम सहित सभी विधानसभाओं के मतगणना हॉल की गतिविधियों की सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जाएगी। नोडल ऑफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर बबीता राठौर के मुताबिक मॉनिटरिंग के लिए कुल 71 सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। सभी विधानसभाओं की निगरानी के लिए मतगणना स्थल पर एक केंद्रीयकृत कंट्रोल रूम बनाया गया हैं। स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक मशीनें पहुंचने के लिए विधानसभा क्षेत्र वार पृथक-पृथक रास्ता निर्धारित किया गया है, जिसका सीसीटीवी कवरेज होगा। इलेक्शन ऑबजर्वर के अतिरिक्त किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं है। विधानसभा के पोस्टल बैलेट की मतणना समाप्त होते ही अभ्यर्थीवार डाक मतपत्रों के परिणाम की घोषणा होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राउंड पूरा होने पर परिणाम की घोषणा होगी। शहर के रसूलिया, जयस्तंभ और सतरस्ता में स्क्रीन आदि पर व्यवस्था की गई है।
इनका कहना है
मतगणना की पूरी तैयारी हो गई है। रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना का काम प्रारंभ होगा। मतगणना की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराई जाएगी। हर राउंड के बाद उसका परिणाम घोषित किया जाएगा। केवल पासधारक व्यक्तियों को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा।
नीरज कुमार सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी