
नर्मदापुरम। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पांचवीं सूची शनिवार को जारी हुई। इस सूची का सबसे ज्यादा इंतजार नर्मदापुरम विस की जनता को था क्योंकि पिछले दिनों सिटिंग एमएलए डॉ सीतासरन शर्मा के नाम को लेकर संगठन के ही करीब 5 दर्जन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आलाकमान के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस प्रदर्शन को तवज्जो देने की जगह मौजूदा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा पर ही अपना भरोसा जताया और उन्हें टिकट दिया गया है।
जिले के चारों प्रत्याशी रिपीट
भाजपा की सूची में नर्मदापुरम जिले की होशंगाबाद- इटारसी, सिवनी मालवा और पिपरिया सीट से प्रत्याशी घोषित किए। भाजपा पार्टी ने वर्तमान विधायको को ही फिर से भरोसा जताया है। तीनों सीटों को यथावत रखा है। होशंगाबाद से डॉक्टर सीतासरन शर्मा तीसरी बार, पिपरिया में ठाकुरदास नागवंशी चौथी बार और सिवनी मालवा से प्रेमशंकर वर्मा को दूसरी बार चुनाव मैदान में उतारा है। पार्टी ने चुनाव के लिए इन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। इस तरह नर्मदापुरम जिले की चारों सीटों पर पुराने चेहरों को ही रिपीट किया किया गया है।
विरोधियों को लगा तगड़ा झटका
नर्मदापुरम सीट से डॉ सीताशरण शर्मा को इस बार टिकट नहीं देने की मुहिम चलने से सूबे की राजनीति गर्मा गई थी। विरोध का झंडा उठाने वालों में भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष भगवती चौरे, वरिष्ठ पार्षद शिवकिशोर रावत, जिला उपाध्यक्ष कल्पेश अग्रवाल, उमेश पटेल, दीपक हरिनारायण अग्रवाल जैसे दर्जनों होशंगाबाद से भी दर्जनों नाम शामिल थे जिन्होंने डॉ शर्मा का टिकट कटवाने के लिए पूरी ताक़त लगाई थी मगर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा के कद के सामने आलाकमान भी प्रयोग करने से कन्नी काट गया। इस तरह इस गुट की मंशा पर इस बार भी पानी फिर गया है।
भाई के सामने भाई, रोचक होगा चुनाव
नर्मदापुरम- इटारसी सीट से सगे भाई डॉक्टर सीतासरन शर्मा भाजपा से और गिरिजाशंकर शर्मा कांग्रेस से फिलहाल आमने-सामने आ गए हैं। अगर कांग्रेस टिकट परिवर्तन नहीं करती है तो सूबे की जनता को दोनो भाईयों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
पहली सूची में सोहागपुर विधायक को बनाया था प्रत्याशी
भाजपा की पहली सूची में नर्मदापुरम जिले से सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह राजपूत का टिकट सबसे पहले कंफर्म हुआ था। पार्टी ने पहली सूची में ही उन्हें चौथी बार मौका दिया। नर्मदापुरम- इटारसी, पिपरिया, सिवनी मालवा सीट को होल्ड किया गया था। तीनों पर सीटों पर वर्तमान विधायकों को बदल नए चेहरे की मांग ज्यादा की जा रही थी। विधायक विरोधी भाजपा के धड़े ने भोपाल पहुंचकर नए चेहरे को मौका देने की मांग भी की थी। भाजपा संगठन के हाईकमान ने दिल्ली में बैठकर विचार व मंथन किया और आखिरकार तीनों सीटों को यथावत रखते हुए वर्तमान विधायकों को ही मौका दिया है।