कांग्रेस में एंट्री के साथ ही पूर्व विधायक गिरिजाशंकर का रोल हो गया था तय, अब जाकर लगी कांग्रेस संगठन की मुहर, भाजपा में बढ़ी बेचैनी….

नर्मदापुरम। कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। नर्मदापुरम विधानसभा से कांग्रेस ने पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा को प्रत्याशी बनाकर सारी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। राजनीतिक हलकों में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की कांग्रेस में एंट्री के साथ ही कांग्रेस से प्रत्याशी होने के दावे बहुत पहले से किए जा रहे थे। उन दावों को कई बार कोरी बातें बोलकर हवा में उड़ाया गया मगर इस सूची ने उस वक्त के दावों को सही साबित कर दिया है। सूची में नाम आने के बाद प्रत्याशी बनने की दौड़ में शामिल वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल, एआईसीसी सदस्य गुड्डन पांडे, संजय गोठी और चंद्रगोपाल मलैया सहित अन्य लोगों की उम्मीदें फिलहाल खत्म हो गई है। अब इन सभी चेहरों को संझले भैया के साथ देखना शहर के लिए भी रोचक रहेगा। इधर कांग्रेस की दूसरी सूची ने पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा समर्थकों के चेहरे खिला दिए हैं । जिले की सोहागपुर विस से लंबे समय से टिकट की उम्मीद कर रहे सतपाल पलिया के हाथ खाली रह गए हैं । सोहगपुर विस से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पराज पटेल को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है। सिवनी मालवा से अजय बलराम पटेल और पिपरिया से कमलनाथ के खास माने जाने गुरुचरण खरे को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया है। इधर भाजपा ने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर के अलावा बाकी की तीन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। नर्मदापुरम विस में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के समर्थक उन्हें टिकट देने लिए मांग कर रहे हैं और भोपाल दिल्ली एक कर रहे हैं वहीं डॉ राजेश शर्मा की अगुवाई वाला विरोधी गुट शर्मा परिवार को टिकट देने का खुला विरोध करता आ रहा है। इन दोनों गुटों की यह लड़ाई किस मुकाम तक पहुंचेगी इसका पता 21 oct तक चल जाएगा।
,