प्रदेश भाजपा कार्यालय के दरवाजे पर पहुंची नर्मदापुरम विस के दो गुटों की लड़ाई, एक गुट ने बताया विकास पुरुष तो दूसरे गुट ने तख्ती लेकर किया विरोध…

राहुल शरण, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम विधानसभा में भाजपा की टिकट को लेकर घमासान मचा हुआ है। नर्मदापुरम विस से 5 बार के विधायक डॉ सीतासरन शर्मा या उनके परिवार से किसी  को भी इस बार टिकट नहीं देने को लेकर डॉ राजेश शर्मा वाले दूसरे गुट ने शुरू से मोर्चा खोल दिया है। उधर मौजूदा विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के खेमे ने भी पूरी ताकत लगा रखी है और शायद यही वजह है कि अब तक इस सीट पर नाम की घोषणा नहीं हो पा रही है। स्थानीय स्तर से शुरू हुआ टिकट को लेकर यह विवाद अब प्रदेश भाजपा कार्यालय के दरवाजे तक खुलेआम पहुंच गया है। हालांकि परदे के पीछे से दोनों ही गुट दिल्ली तक हाथ पैर मारने से नही चूक रहे हैं। गुरुवार को भी नर्मदापुरम विस के भाजपा के ये दोनो गुट भोपाल में डेरा डाल रहे। सूत्रों के मुताबिक एक गुट ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने डॉ सीतासरन शर्मा को विकासपुरुष और जननायक बताने में कोई कसर नहीं छोड़ी तो विरोधी गुट ने डॉ सीतासरन शर्मा को पार्टी कार्यकर्ताओं का अनदेखी करने वाला व्यक्तित्व बताने में अपनी ऊर्जा खर्च की।

समर्थक खेमे ने की केंद्रीय मंत्री से मुलाकात

विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के खेमे ने केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव से नर्मदापुरम विधानसभा सीट से एक बार पुनः डॉक्टर शर्मा को टिकट देने की पुरजोर मांग की। डॉ शर्मा कें समर्थन में इटारसी और नर्मदापुरम से बड़ी संख्या में पार्षदों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ सीताशरण शर्मा के समर्थन में समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री एवं  प्रदेश प्रभारी भूपेन्द्र यादव से  मुलाकात कर डॉ शर्मा को टिकट देने की मांग की। समर्थकों ने कहा कि नर्मदापुरम विस में डॉ शर्मा का अपना जनाधार है। जनता का उनसे सीधा जुड़ाव है और जनता में उनकी स्वच्छ छवि है। प्रदेश प्रभारी से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में इटारसी नपाध्यक्ष पंकज चौरे, नर्मदापुरम नपाध्यक्ष नीतू यादव,चारो मंडल अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा सहित सैनिक प्रकोष्ठ के साथ दोनों शहरों के नपा उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा सदस्य एवं महिला पार्षद थे।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने समर्थकों की बात को गंभीरता से सुना और उनकी बात केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाने की बात कही।

विरोधी गुट ने तख्ती लेकर किया विरोध

इधर भाजपा का दूसरा विरोधी गुट भी भोपाल प्रदेश कार्यालय पहुंचा। विरोधियों ने डॉ सीतासरन शर्मा या उनके परिवार से किसी को टिकट नहीं देकर अन्य किसी भी भाजपा पदाधिकारी या कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की। विरोधी गुट ने प्रदेश कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास अपने हाथों में तख्ती रखकर “मौन प्रदर्शन “किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी से भेंट कर अपनी बात रखी।नर्मदापुरम नगर, ग्रामीण और इटारसी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं विधानसभा के प्रभावित करने वाले वोटरों, मीसाबंदी परिवारों ने नर्मदापुरम में टिकट परिवर्तन की मांग की। विरोधियों ने कहा कि नर्मदापुरम विधानसभा से प्रदेश संगठन किसी भी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाएगा तो सभी मिलकर उसे जिताने का कार्य करेंगे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नर्मदापुरम में भाजपा का संगठन जीतता है ना कि शर्मा परिवार। इस दौरान सभी ने अपने हाथों में परिवर्तन विधानसभा 137, कार्यकर्ताओं का अपमान नहीं सहेंगे , मीसाबंदियों एवं उनके परिवार का अपमान करने वाला नहीं चलेगा लिखे स्लोगन हाथों में लेकर मौन प्रदर्शन किया। विरोधी गुट से प्रसन्न हर्णे, सुनील राठौर, अखिलेश खण्डेलवाल,अनिल बुन्देला,नीरज बरगले,कैप्टन करैया, दीपक माहलहा, मनीष परदेशी, अनिल दुबे, डाॅ राजेश शर्मा, विकास नारोलिया, मुकेश यादव,राजकुमार खंडेलवाल, रूपेश राजपूत, कुशल पटेल,भगवती प्रसाद चौरे, नीलेन्द्र पटेल, ब्रजेश चौधरी,अनिल बुंदेला,अतुल भंडारी, गोपाल चौरे, विजय बाबू पटेल, संजय ठाकुर, मोना राजपूत, संजय राजपूत, जय चौकसे, नवनीत मलैया, राहुल सिंह सोलंकी,रंजीत पटेल, पिल्लू ठाकुर,यश बाथरे,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,ब्रजेश व्यास,प्रांशु राने, रेवेन्द्र चौहान और इटारसी से दीपक हरिनारायण अग्रवाल, शिवकिशोर रावत, संदेश पुरोहित, कल्पेश अग्रवाल, शैलेन्द्र दीक्षित, उमेश पटेल, जोगिंदर सिंह, मोहित मैना, जमना मेहतो, कुलदीप रावत, महेश यादव, रमाकांत चौधरी, गोलू मालवीय,  राघवेन्द्र पांडे, अंनंत वर्मा, दीपक बस्तवार, श्याम सोनी, प्रदीप रैकवार, अजय अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अर्पित रावत, हर्षल गालर, रामेश्वर गालर, सौरभ वर्मा, दीपक पवार पुरानी इटारसी, संजय असवारे , जितेन्द्र साहू, यशवंत गौर भोपाल पहुंचे।।

इनका कहना है

हमने संगठन के सामने नर्मदापुरम विस में टिकट परिवर्तन की मांग मौन होकर रखी है। संगठन को इस बारे में निर्णय करना है। इससे ज्यादा कुछ नही कह पाएंगे।

संदेश पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष भाजपा

संगठन के प्रदेश प्रभारी से सौजन्य भेंट की है। उन्होंने सबसे परिचय लिया था। बस इतनी ही बात हुई है। और कहीं कोई बात नही हुई है। 

पीयूष शर्मा, भाजपा नेता