इटारसी। विधानसभा चुनाव में नाम निर्देशन पत्र जमा करने के अंतिम दिन तक कुल 22 नामांकन फॉर्म जमा हुए। नामांकन फॉर्म जमा करने के अंतिम दिन भाजपा और कांग्रेस से चुनाव मैदान में उतरे दोनों भाईयों यानी डॉ सीतासरन शर्मा और गिरिजाशंकर शर्मा ने समर्थकों की भीड़ जुटाकर अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। इनको चुनावी टक्कर देने उतरे निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने भी बड़ा मंदिर से समर्थकों की फौज के साथ जनसंपर्क शुरू कर अपनी ताकत का नमूना दिखाया।
डॉ शर्मा के काफिले में हजारों की भीड़
भाजपा प्रत्याशी डॉ सीतासरन शर्मा के समर्थन में कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ सूरजगंज में जुटी। यहां से भाजपाईयों का काफिला नर्मदापुरम के लिए निकला। डॉ शर्मा के साथ करीब 5 हजार समर्थकों का हुजूम नर्मदापुरम पहुंचा। यहां डॉ शर्मा ने सभा में मतदाताओं से चुनाव में मत के रूप में आशीर्वाद मांगा। डॉ शर्मा के इस काफिले ने निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे के काफिले को खासी टक्कर दी।
संझले भैया का भी शक्ति प्रदर्शन
नामांकन फॉर्म जमा करने निकले कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा भी शक्ति प्रदर्शन में पीछे नहीं रहे। इटारसी से करीब 150 कारों और आधा दर्जन बसों में कार्यकर्ता रैली की शक्ल में नर्मदापुरम पहुंचे। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर कांग्रेस प्रत्याशी गिरिजाशंकर शर्मा ने मां नर्मदा की पूजा की और उसके बाद करीब 3 हजार समर्थकों की भीड़ के साथ नामांकन जमा करने पहुंचे।
भगवती चौरे के साथ भी दिखी भीड़
निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत बड़ा मंदिर में मत्था टेककर की। उनके साथ में बड़ी तादाद में समर्थक बड़ा मंदिर परिसर में जमा हुए। इसके बाद समर्थकों की भीड़ जनसंपर्क करने बाजार में घूमी। निर्दलीय प्रत्याशी भगवती चौरे ने जनसंपर्क के माध्यम से विरोधी प्रत्याशियों को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की।