इटारसी जंक्शन को लेकर रेलवे का है बड़ा प्रोजेक्ट, सीनियर डीईएन बोले 10 साल में बदल जाएगी इटारसी जंक्शन की सूरत….

इटारसी। भारतीय रेलवे में इटारसी जंक्शन का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। इटारसी जंक्शन का चयन अमृत भारत स्टेशन विकास परियोजना में रीडेवलपमेंट के लिए किया गया है। रेलवे का इटारसी जंक्शन को लेकर बहुत बड़ा प्लान है और उसी के हिसाब से यहां बुनियादी सुविधाएं जुटाने का काम चल रहा है।
यह बात भोपाल मंडल के सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा ने रीजनल वॉइस अखबार से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इटारसी जंक्शन के सर्कु लेटिंग एरिया का विस्तारीकरण किया जाना है। उसका पूरा प्लान तैयार किया जा चुका है। एक नया फुट ओवरब्रिज भी प्रस्तावित किया गया है। उसे भी यात्रियों की सुविधा के लिहाज से बनाया जाएगा। उसकी चौड़ाई करीब १२ मीटर रहेगी जिससे यात्रियों को आवागमन की सुविधा रहेगी। इसके अलावा स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट, यात्री सुविधाओं का भी विस्तार किया जाना है। उन्होंने कहा कि मालगोदाम भोपाल मंडल का बहुत महत्वपूर्ण मालगोदाम है। इसे भी शिफ्ट किया जाना है। इस मालगोदाम को भी आसपास शिफ्ट करने के लिए प्रक्रिया की जा रही है।
नए थाने का किया शुभारंभ
जीआरपी के नए थाने का शुभारंभ एसआरपी हितेष चौधरी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीनियर डीईएन अभिषेक मिश्रा, एडिशन एसपी प्रदीप पटेल, डीएसपी महेंद्र सिंह, एईएन एके मालवीय, स्टेशन प्रबंधक देवेंद्र ङ्क्षसह चौहान, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके बाजपेयी, इटारसी जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान, सिटी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में एसआरपी हितेष चौधरी ने कहा कि इटारसी जंक्शन बहुत महत्वपूर्ण जंक्शन है। उसके लिए पुराना थाने की जगह कम पड़ती थी। अब थाना एक बेहतर जगह आ गया है। यहां और जो भी कमियां हैं उन्हें हम दूर करने का प्रयास करेंगे। जीआरपी स्टाफ को प्रयास करना चाहिए कि वह थाने में आने वाले फरियादी की बहुत अच्छे से सहायता करे। जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान नए थाने में कुछ जरुरी संसाधनों की कमी होने का जिक्र भी वरिष्ठ अधिकारियों से किया।