सुखतवा महाविद्यालय में जिला स्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता, होम साइंस कॉलेज बना विजेता


इटारसी। सुखतवा स्थित भगवान बिरसा मुंडा शासकीय महाविद्यालय में युवा उत्सव-2023-24 के अंतर्गत जिलास्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य मधु तलरेजा, शरद राय एवं युवा उत्सव प्रभारी संध्या उपाध्याय उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन, पूजन एवं माल्यार्पण किया गया। मधु पवांर द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए संयोजको का स्वागत किया गया। कार्यक्रम मे प्राचार्य मधु तलरेजा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहां कि युवा उत्सव विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक सशक्त मंच है, इसके माध्यम से विद्यार्थी अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में जिले के आठ विभिन्न महाविद्यालयों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता में दुर्गा सूर्यवंशी शासकीय ग्रह विज्ञान अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम प्रथम स्थान, मनोज टेकाम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम ने द्वितीय स्थान एवं दिव्यांश लौवंशी शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार से डॉ. हिमांशु चौरसिया, डॉ. मंजू मालवीय, कामधेनु पटोदिया, ड़ॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. वेद प्रकाश भारद्वाज, डॉ. पूर्णिमा अतुलकर ,डॉ. धीरज गुप्ता , सतीश पाली ,नीरज बिदुआ , आलोक पांडे , राकेश अहिरवार, क्रीड़ा अधिकारी ड़ॉ. राधा आशीष पांडे, डॉ. सतीश ठाकरे, रचना शुक्ला, सरिता चौकसे एवं शुभम गुप्ता उपस्थित रहे ।