कमल को छोड़ पूर्व विधायक संझले भैया ने नाथ का पकड़ा हाथ, सोशल मीडिया पर एक कांग्रेस के झंडाबरदार ने बता दिया दूसरा सरताज सिंह….

नर्मदापुरम! कई बरसों तक भाजपा का झंडा उठाकर नर्मदापुरम विधानसभा में भाजपा की आवाज बुलंद करने वाले पूर्व विधायक पंडित गिरिजाशंकर शर्मा ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा को कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई।भाजपा से इस्तीफा देने के 9 दिन बाद पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा ने रविवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली। वे नर्मदापुरम से 350 गाड़ियों के काफिले के साथ भोपाल के प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई और काफी समय तक चर्चा भी की। इस अवसर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचोरी भी मौजूद रहे।

आला नेता लगा रहे गले, कार्यकर्ताओं में नाराजी पूर्व विधायक गिरिजा भैया की कांग्रेस में एंट्री से आला नेता खुश है और उन्हें गले लगा रहे हैं वही निचले लेवल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मन की पीड़ा सोशल मीडिया पर फूट रही है। युवक कांग्रेस के पदाधिकारी गुफरान अंसारी की सोशल मीडिया पर डाली गई टिप्पणी ने राजनीतिक हलकों में नई बहस को जन्म दे दिया है। गुफरान अंसारी के शब्द उनकी जुबानी….

अब क्या कहें …शब्द नही है ।….

भाजपा के वर्तमान विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीताशरण शर्मा जी के बड़े भाई इटारसी के पूर्व विधायक गरिजा शंकर शर्मा कांग्रेस में शामिल…

कांग्रेस का समय बदलता देख और चुनाव पास आते आते , नर्मदापुरम कांग्रेस में फिर एक नए सरताज सिंह ने एंट्री मार ली है , आला नेताओं ने फिर उनपर विश्वास किया है , अब देखते हैं ये कब सरताज सिंह बनेंगे ?
ज्ञात है कि क्षेत्र के 2 बार के पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा ने आज जुगाड़ कर के कांग्रेस जॉइन कर ही ली , उनका पार्टी में स्वागत है पर क्या वो अपने भाई के खिलाफ कांग्रेस के लिए वोट माँग पाएंगे ? क्या वो इटारसी नगरपालिका के नए पुराने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर हो पाएंगे ? इस तरह के कई सवाल मन मे हैं समय आने पर उनका जवाब भी मिल ही जायेगा ,
पर उनकी पार्टी में एंट्री का दृश्य अजीब था , नर्मदापुरम या ज़िले का कोई भी बड़ा भाजपा का कार्यकर्ता उनके साथ शामिल नही हुआ , उनके समर्थक 40 ,50 गाड़ीयो को सैंकड़ो की संख्या बताने पर क्यों मजबूर हुए ? इन सैंकड़ो गाडियो में भी कई उनकी पुरानी BTeam का ही हिस्सा थे, यूं लगा जैसे शर्मा जी ने कुछ कांग्रेसियो को ही फिर से कांग्रेस में शामिल कर दिया है ।

भाई के सामने ना चुनाव लडेंगे और ना प्रचार करेंगे। पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सीतासरण शर्मा के भाई है। उन्होंने पार्टी जॉइन करने के बाद कहा कि हम भाजपा को हराएंगे। नर्मदापुरम सीट से चुनाव लड़ने की बात को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा से विधायक डा सीतासरन शर्मा उनके सगे भाई हैं। हम साथ-साथ रहे हैं। अगर भाजपा से भाई को टिकट मिलेगी तो वे भाई के सामने न चुनाव लड़ेंगे और न प्रचार करेंगे। आपको बता दें कि 33 साल से शर्मा परिवार का विधानसभा सीट पर कब्जा कायम है। भाजपा ने लोकतंत्र को छोड़ा
पूर्व विधायक गिरिजाशंकर ने कहा कि मैंने सालों तक भारतीय जनता पार्टी का काम किया है। वहां जब दरी बिछाने और मंच बनाने वाले नहीं होते थे। तब से मैं भाजपा में काम कर रहा हूं। भाजपा गरीबों के हितों का ध्यान रखें, इसके लिए मैंने पिछले सालों से बहुत कोशिशें की। लेकिन भाजपा ने लोकतंत्र छोड़ दिया है। वहां जी हुजूरी करने वालों की कीमत है।
पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा
मैंने जिले के कांग्रेस नेताओं से बात करने के बाद कमलनाथ, सुरेश पचौरी और दिग्विजय सिंह से बात की। उनसे अनुरोध किया कि मैं लगातार राजनीति में काम करने वाला कार्यकर्ता रहा हूं। मैं चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों को रोका जाए। मैं कोशिश करना चाहता हूं कि इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार न बन पाए। नर्मदापुरम जिले में पिछले 15 साल से लगातार भाजपा चुनाव जीत रही है। लेकिन इस बार हम पांसा पलट देंगे। मुझे कांग्रेस पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका निर्वहन करूंगा।
कमलनाथ बोले शर्मा परिवार से पुराने ताल्लुक
कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा आपका मैं बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। गिरजाशंकर शर्मा और भक्ति तिवारी जिन्होंने कांग्रेस का साथ देने में अपनी रुचि दिखाई, वह केवल कांग्रेस का नहीं बल्कि सच्चाई का साथ दे रहे हैं। गिरजाशंकर के परिवार से मेरे बहुत पुराने ताल्लुकात हैं। भक्ति तिवारी तो पुराने कांग्रेस के सिपाही रहे हैं। किसी न किसी कारण भटक गए थे। आज इनका भी स्वागत है। इनका तो DNA कांग्रेस का ही 

इनका कहना है

हमने जो कुछ भी लिखा है वो पूरे होशोहवास में लिखा है। अब वे अगर कांग्रेस में आ ही गए हैं तो उनका स्वागत है। उनसे यही अपेक्षा रहेगी कि वे नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस की जीत के लिए काम करें।

गुफरान अंसारी, प्रदेश प्रवक्ता युवक कांग्रेस

उन्होंने जो कमेंट किया है इससे पता चलता है कि वे किसी और की टिकट की मंशा पालकर बैठे हैं। वैसे इस तरह के कमेंट पर हम कोई जवाब देना ठीक भी नहीं समझते हैं क्योंकि इस तरह की टिप्पणी पर बात करने का कोई औचित्य ही नही है।।

गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व विधायक