पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा की कमलनाथ से हुई मुलाकात, 13 सितंबर के बाद कांग्रेस करेंगे ज्वाइन….

राहुल शरण, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम विधानसभा(narmadapuram ) में भाजपा(bjp)के बगीचे को हरा-भरा रखने बड़ी भूमिका निभाने वाले शर्मा परिवार के वरिष्ठ सदस्य और दो बार के पूर्व विधायक पंडित गिरिजाशंकर शर्मा (xmla girijashankar sharma) की कमलनाथ(congress leader kamalnath) से मुलाकात हो गई है। गुरूवार 7 सिंतबर का यह दिन पूर्व विधायक संझले भैया के जीवन का भी सबसे अहम दिन बन गया है जब कांग्रेस के प्रदेश के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संझले भैया के लिए कांग्रेस के गेट खोलने पर सहमति दे दी है। दोनों के बीच हुई करीब 20 मिनिट की मुलाकात के बाद यह साफ हो गया है कि पंडित गिरिजाशंकर शर्मा 13 सितंबर से 15 सितंबर के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामेंगे।
भोपाल में पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा और कमलनाथ के बीच हुई बातचीत में नर्मदापुरम विधानसभा को लेकर चर्चा हुई। कमलनाथ ने पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा ( dr sitasaran sharma) से नर्मदापुरम विधानसभा में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा की टिकट की स्थिति और विस में उनके नाम को लेकर हो रहे विरोध को लेकर भी चर्चा की। कमलनाथ ने बातचीत में संझले भैया को नर्मदापुरम विस से ही कांग्रेस की टिकट पर लडऩे के संबंध में भी पूछा जिस पर पं गिरिजाशंकर शर्मा ने डॉ सीतासरन शर्मा की टिकट फाइनल होने की स्थिति में असहजता महसूस करने की बात भी कही। खुद  इसकी पुष्टि पूर्व संझले भैया ने रीजनल वॉइस समाचार पत्र से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राजीव सिंह द्वारा उन्हें ज्वाइनिंग की तारीख की सूचना दी जाएगी क्योंकि अभी 10 सितंबर तक कोई स्लॉट खाली नहीं है और उसके बाद 3 दिन तक कमलनाथ बाहर रहेंगे। इन हालातों में 13 सितंबर के बाद ही ज्वाइनिंग होगी। संझले भैया ने फिर दोहराया कि अब हमने मन बना लिया है कि कांग्रेस में ही जाएंगे और जिले में भाजपा की वापसी को रोकने के लिए काम करेंगे। भाजपा इस समय अति आत्मविश्वास से भरी हुई है जिससे उसका नुकसान होना तय है।