राजस्व विभाग के कर्मचारियों को नपाध्यक्ष पंकज चौरे का अल्टीमेटम, जलकर और संपत्ति कर की वसूली में नहीं चलेगी लापरवाही, सड़क पर निर्माण सामग्री पटकी तो नगरपालिका लगाएगी जुर्माना…

इटारसी। नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने राजस्‍व विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में सीएमओ रितु मेहरा, राजस्‍व सभापति अमृता मनीष ठाकुर सहित राजस्‍व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। बैठक के जरिए नपाध्‍यक्ष ने राजस्‍व विभाग के अमले को स्‍पष्‍ट अल्टीमेटम दिया कि काम में लापरवाही बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी। संपत्ति कर, जल कर सहित अन्‍य करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश के साथ ही वार्ड मुहर्रिरों को निर्देश दिए कि वह अपने- अपने वार्ड क्षेत्र में सडकों पर पडी रेत, गिटटी, मलबा व अन्‍य सामान को जब्‍त कराएं या जुर्माना कराएं, उन्‍हें सडकें खाली दिखनी चाहिए। जुर्माना राशि 1 हजार रुपये रखी गई है। इसके लिए सभी को नोटिस जारी करने के निर्देश नपाध्‍यक्ष चौरे ने दिए हैं। इसी तरह पीएम आवास योजना की प्रथम, द्वितीय व तृतीय किस्‍त के लिए फोटोग्राफ तेजी से निकलवाने के लिए कहा। वार्ड मोहर्रिर को जिम्‍मेदारी दी है कि वे अपने अपने क्षेत्र में फोटो निकलवाएं। सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने कहा कि राजस्‍व अमला काफी बडा है, उसे अपनी मातृ संस्‍था के लिए ईमानदारी से काम करना चाहिए।
वार्ड प्रभारी के पास है वार्ड की संपूर्ण जवाबदारी-
सीएमओ रितु मेहरा ने वार्ड प्रभारियों को उनके काम गिनाते हुए कहा कि वार्ड की संपूर्ण जवाबदारी आपके पास है। आप सिर्फ कर वसूली करना मात्र अपनी डयूटी न समझें। अब तक जो था ठीक है, लेकिन अबसे वार्ड में कर वसूली से लेकर अतिक्रमण रोकना, स्‍वच्‍छता, ड्रेनेज, सभी प्रकार का सर्वे करना, पेंशन सबको मिल रही है या नहीं सुनिश्चित करना, क्षतिग्रस्‍त भवनों के मालिकों को नोटिस देना, वार्ड की सीएम हेल्‍पलाइन देखना, आवास का सर्वे करना, पटटे का सर्वे करना भी आपका काम है, मैं किसी तरह के एक्‍सक्‍यूज नहीं सुनूगीं। आप यह नहीं कहेंगे कि मेरा कार्य क्षेत्र नहीं है।

यह भी दिए निर्देश-

  1. पेंशनधारकों की केवायसी कराएं, किसी भी व्‍यक्ति की पेंशन बंद हुई तो वार्ड मोहर्रिर पर कार्रवाई होगी।
  2. बाजार क्षेत्र में कर वसूली करने वाले मोहर्रिर उमेश चौबे को लापरवाही बरतने पर अतिक्रमण दस्‍ते व हॉका दल में भेजने को कहा।
  3. बाजार बैठकी बंद है, यदि कोई भी वसूली करने आए तो उसका फोटो निकालकर नपाध्‍यक्ष पंकज चौरे को मोबाइल नम्‍बर 9893240411 पर भेजें।
  4. पीएम आवास योजना के पैसे लेने के बाद जो लोग मकान नहीं बना रहे हैं उन्‍हें नोटिस जारी होंगे।