कम्प्यूटर की दुकान से क्रिकेट पर लग रहे थे सट्टे के दांव, पुलिस के हत्थे चढ़े 3 आरोपी

नर्मदापुरम// जिले के माखननगर में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा खिलाने का मामला पकड़ में आया है। पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टा कारोबारियों में हड़कम्प मच गया है। आपको बता दें कि दीपावली के चलते जुआ-क्रिकेट सट्टा चरम पर है। निटाया-चंद्रपुर और देहात थाना क्षेत्र में भी एक जुआरी जगह बदल-बदलकर दांव खिला रहा है। ये जुआ फड़ संचालक अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। आपको बता दें कि भारत पाकिस्तान मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था।माखन नगर के कंप्यूटर की दुकान से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार संचालित हो रहा था जिसकी भनक पुलिस को लगते ही पुलिस घेराबंदी करके 3 आरोपियों को धरदबोचा। इस कारोबार के मुख्य आरोपी के तार नर्मदापुरम से जुड़े होने की बाते सामने आ रही हैं।मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर 3 मोबाइल, ₹16000 नकद और एक लैपटॉप को जब्त किया है। अब देखना ये है कि माखननगर पुलिस मामले में नर्मदापुरम के कई लोगों की संलिप्तता कब तक उजागर करती है

.