नपाध्यक्ष की अनूठी पहल, बाजार की छोटी दुकानों से सामग्री खरीदकर दिया समाज को जरूरतमंदों की मदद करने का संदेश

इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी के अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने गांधी मैदान पर दुकान लगा कर बैठे छोटे दुकानदारों के बीच पहुंचकर उनकी दुकान से दिए बाती और अन्य दीपावली के लिए जरूरी सामग्री की खरीदारी की। यह कदम उठा कर उन्होंने शहर की जनता को यह संदेश भी दिया कि इनके परिवारों में भी दीपावली की खुशियां आनी चाहिए और वो तभी आएंगी जब जनता इन दुकानदारों से आगे आकर दीपावली की सामग्री खरीदने आएगी। नपाध्यक्ष की इस पहल को सराहा जा रहा है। परिषद के पार्षद साथियों के साथ नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने दीपावली बाजार से पूजन सामग्री खरीदकर इस विचार को आगे बढ़ाने की शुरुआत की। उन्‍होंने गांधी स्‍टेडियम में लगाए गए बाजार से मिट्टी के दिये, बाती, झाडू व अन्‍य सामग्री खरीदी। उनके साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक मेहतो, पार्षद साथी जिमी कैथवास, अमित विश्‍वास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राहुल प्रधान, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया, भाजपा नगर मंडल महामंत्री राहुल चौरे, विनायक दुबे, ऋषभ दुबे ने भी बाजार के छोटे-छोटे दुकानदारों से सामग्री खरीदकर शहर के नागरिकों को संदेश देने की कोशिश की कि वे भी इन जरूरतमंदों की दुकानों पर आकर सामान खरीदें ताकि उन परिवारों की दीपावली भी शुभ हो सके।नगरपालिका अध्‍यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जो भी सामग्री खरीदी है उसका उपयोग वह घर पर करेंगे और इसके अलावा ज्‍यादा संख्‍या में दीये, बाती खरीदे हैं, उसके साथ दीये जलाने के लिए तेल भी खरीदेंगे। वह यह सामग्री शहर के जरूरतमंद नागरिकों को दीपावली पर उपहार में देंगे, ताकि उनके घर भी दीपावली पर सूने ना रहें। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करें कि अपने आसपास दीपोत्‍सव पर्व दीपावली पर हर घर में दिये जले, बच्‍चों के पास मिठाई हो। हम ऐसे परिवार चिन्हित कर लें, जो जरूरतमंद हो उन्हें हम मदद पहुंचाएं।