नर्मदापुरम। नर्मदापुरम के सोहागपुर में रितु वेयरहाउस पर मूंग खरीदी में धोखाधड़ी और हेरफेर करना एक अधिकारी और 2 कर्मचारियों को महंगा पड़ गया है। सोहागपुर थाने में वेयरहाउस कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधक टेमरिया जाटव, समिति प्रबंधक मोहन गोस्वामी और वेयरहाउस हाउस के मैनेजर अखिलेश कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पीडी जाटव ने तीनों पर कार्रवाई का आवेदन पुलिस थाने में दिया था। इसी आवेदन के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की है।
य़ह है मामला
मूंग खरीदी के बंद होने के 12 दिन बाद रितु वेयरहाउस केवलारी में लॉक खोलकर नान एफएक्यू (सड़ी) मूंग ट्रैक्टर ट्रॉली में ले जाकर रखते हुए पकड़ा था। मामले में कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम मनोज ठाकुर के नेतृत्व में जांच दल ने जांच की। टीम करीब 2 घंटे तक वेयरहाउस में रुकी। इस दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस मालिक, मैनेजर, समिति प्रबंधक और चौकीदार आदि कथन लिए और प्रतिवेदन बनाकर रिपोर्ट कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को सौंप दी।
जांच में सबकी मिलीभगत
जांच में सभी की मिलीभगत की बात समाने आई है। अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर नीरज सिंह के निर्देश पर जांच दल वेयरहाउस में हुए मूंग की जांच करने आया है। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर से मूंग की खरीदी बंद हो गई थी। बावजूद ये लॉक तोड़कर नान एफएक्यू (सड़ी) मूंग की ट्रॉली लाएं थे। जिन्हें रंगे हाथों पकड़ा था। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया वेयरहाउस कॉर्पोरेशन शाखा प्रबंधक टेमरिया जाटव, समिति प्रबंधक बारंगा, मोहन गोस्वामी और ऋतु वेयरहाउस के मैनेजर अखिल कुशवाह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।