हरियाली तिराहे से रसूलिया गेट तक की सड़क होगी रोशन, 60 लाख से लगेंगी स्ट्रीट लाइट…

नर्मदापुरम। हरियाली तिराहे से रसूलिया रेलवे गेट तक जाने वाली सड़क पर रात में आवागमन करने वाले लोगों को अब जल्द ही हादसे के खतरे से मुक्ति मिल जाएगी नगर पालिका ने सड़क के इस हिस्से में करीब 60 लाख की लागत से स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने का निर्णय है। इस तरह के कई अन्य जनहित से जुड़े प्रस्तावों पर सहमति बन गई है। नगरपालिका का प्रथम साधारण सम्मेलन बुधवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन की शुरुआत में नगर पालिका सीएमओ विनोद कुमार शुक्ला ने सामान्य चर्चा में पांच वर्षों में नगर विकास को लेकर तैयार की योजनाओं को बताया। इस दौरान सभी पार्षदों ने मिलजुल कर काम करने के लिए व नगर विकास में अपना सहयोग देने की बात कही। बैठक में भाजपा, कांग्रेस, निर्दलीय सहित सभी 33 पार्षद मौजूद रहे।

नपाध्यक्ष ने दोहराया विकास का संकल्प

नंपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने सभी पार्षदों का स्वागत कर अभिवादन किया। उन्हाने कहा कि हमें सदैव जनहित और नगर विकास के मुद्दों पर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। इसके बाद सभी पार्षदों ने एजेंडानुसार एक-एक करके अपने वार्ड के विकास के प्राथमिक कार्यों को लेकर चर्चा की। जिसके बाद सभी की सहमति से नगर के सभी 33 वार्डों के स्वच्छता, नए निर्माण कार्यों की स्वीकृति, राजस्व वभाग, कर्मचारियों के मसले, आवास योजना सहित 82 प्रस्तावों को पारित कर मोहर लगाई। सम्मेलन की सबसे खास बात यह रही कि बैठक में महिला पार्षद पतियों एवं किसी भी मीडियाकर्मी के प्रवेश पर प्रतिबंध था। कुछ पार्षद पतियों ने इसको लेकर नपा कार्यालय के बाहर नाराजगी भी जताई लेकिन सीएमओ ने नियमों का हवाला देकर उनकी एक नहीं सुनी।

कांग्रेस पार्षदों ने रखी चुप्पी

नर्मदापुरम की नगरपालिका परिषद में कांग्रेस के 5 पार्षद चुनकर आए हैं, लेकिन फिर भी विपक्ष अपनी बातों को मजबूती से नही रख पाया। साधारण सम्मेलन में शामिल विषयों को लेकर कांग्रेस के पार्षद चुप बैठे नजर आए। वहीं भाजपा व निर्दलीय पार्षद भी बैठक के दौरान शांत बैठे नजर आएं। कुल मिलाकर एजेंडे में शामिल सभी प्रस्ताव बिना किसी बहस अथवा विवाद के पास हो गए।

पीपल चौक का होगा नामकरण

नर्मदांचल पत्रकार संघ ने स्व. प्रशांत दुबे की श्रद्धांजलि सभा में प्रस्ताव रखा था कि पीपल चौक का नाम स्व. प्रशांत दुबे चौक किया जाये। जिस पर विधायक डा. सीतासरन शर्मा ने श्रद्धांजलि सभा में नपाध्यक्ष नीतू यादव को इस प्रस्ताव को नगरपालिका की पीआईसी बैठक में रखने के लिये निर्देशित किया था। नपा परिषद की बैठक में एक स्वर में उक्त प्रस्ताव को पारित किया गया। इस प्रस्ताव को पारित करने पर नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष आशीष दीक्षित सहित सभी सदस्यों ने विधायक डा. सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा सहित सभी समितियों के सभापति और पार्षदगणों का आभार व्यक्त किया है।

इन प्रस्तावों पर हरी झंडी

-पॅवारखेडा में ट्रेंचिंग ग्राउण्ड निर्माण हेतु प्राक्कलन राशि रूपये 16.67 करोड़ की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति।
-नगरीय क्षेत्र की सुचारू साफ-सफाई व्यवस्था हेतु डोर-टू-डोर 5 नग टियर क्रय किए जाने हेतु प्राप्त दर स्वीकृति।
-नगरीय क्षेत्र की सुचारू साफ-सफाई व्यवस्था हेतु डोर-टू-डोर 19 नग/टियर क्रय किए जाने हेतु प्राप्त दर स्वीकृति।
-ऑडिटोरियम निर्माण हेतु प्राप्त दर स्वीकृति एवं ऑडोटोरियम निर्माण हेतु पुराने बजरिया स्कूल का जीर्ण-शीर्ण भवन तोडऩे हेतु विचारार्थ।
-मुख्यमंत्री अधोसंरचना अंतर्गत सड़क निर्माण की प्राप्त दर स्वीकृति।
-माँ नर्मदा जयंती महोत्सव एवं संत शिरोमणी श्री रामजी बाबा मेला वर्ष 2023 मनाये जाने हेतु संस्कृति विभाग से अनुदान की मांग।
-नगरीय क्षेत्र के प्रमुख एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रेफिक सिग्नल लगाए जाने हेतु प्रकरण।
-वार्ड क्र. 08 में इंन्द्रप्रस्थ कॉलोनी के पीछे कविता नेपाली के घर से युवराज सोनी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य प्राक्कलन राशि रूपये 30.20 लाख रूपये की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति।
-वार्ड क्र. 13 में विनायक नगर में मंदिर से सोनीजी के मकान तक सड़क एवं नाली निर्माण प्राक्कलन राशि रूपये 21,33,374 की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति।
-वार्ड क्र. 20 में विभिन्न स्थानों पर आरसीसी नाली एवं नाला निर्माण प्राक्कलन राशि रूपये 22.00 लाख।
-2022-23 नीलामी/ऑफर 01-10-2022 से 30-08-2023 तक 12 माह की समयावधि हेतु नीलामी/ऑफर बुलाए जाने की स्वीकृति।
-सातवाँ वेतनमान अंतर की राशि कर्मचारियों को भुगतान करने एवं कर्मचारियों की भविष्य निधि जमा करने हेतु संचित निधि से राशि आहरण की स्वीकृत पर विचार।
-नगर पालिका कर्मचारियों को समयमान वेतनमान प्रदाय किये जाने की स्वीकृति पर विचार।
-सहायक राजस्व निरीक्षक ओपी रावत के निलंबन से बहाल किए जाने के संबंध में विचारा शासन निर्देशानुसार संविदा भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ती विषयक विचारार्थ।
-भवन/भूमि के नामान्तरण प्रकरण स्वीकृति बाबत विचार।
-दुकान नामान्तरण शुल्क वृद्धि के संबंध में विचारार्थ।

इनका कहना है

परिषद के सम्मेलन में शहर विकास से जुड़े सभी प्रस्ताव पारित किए गए हैं। सबसे मुख्य प्रस्ताव हरियाली से रसूलिया गेट तक स्ट्रीट लाइट लगाने का था जिस पर 60 लाख रुपए खर्च होंगे। इससे आम जनता को आवागमन की सुविधा मिल सकेगी।

नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम