नर्मदापुरम// शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला माखननगर पूर्व प्रभारी प्राचार्य एवं सीएम राईस स्कूल प्रभारी प्राचार्य जीएस ठाकुर पर पद का दुरुपयोग करते हुए शासकीय राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने सीएम राइज स्कूल प्रभारी प्राचार्य जीएस ठाकुर पर गम्भीर आरोप लगाते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम से कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षकों एवं शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करते हुए उनके द्वारा वित्तीय अनियमितता की जा रही है।ज्ञापन में कहा गया है कि प्रभारी प्राचार्य जीएस ठाकुर द्वारा शिक्षक शिक्षिकाओं से राशि की मांग करते हुए व्यवहार किया जाता है, जिसकी शिकायत एवं रिकॉर्डिंग पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा की गई है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित स्वाध्यायी परीक्षा में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क वसूली एवं छात्रों को फेल कराने की धमकी देकर अवैध वसूली की जाती है जिससे शिक्षकों की छवि पूमिल हो रही है। सीएम राइज स्कूल में प्राप्त राशि को मनमर्जी से खर्च कर वित्तीय अनियमितता की गई है। माखननगर में कई राष्ट्रीयकृत बैंक होने के बावजूद अन्य बैंक में खाता संचालित किया जा रहा है। नगवाड़ा के छात्र संजय यादव से 12वीं कक्षा पास कराने के नाम से 9000 रूपये अवैध वसूल कर वित्तीय अनियमितता की गई जिससे शिक्षकों की छवि कलंकित हुई है। प्रभारी प्राचार्य जी एस ठाकुर के द्वारा सीएम राइज स्कूल में प्राप्त 12 लाख रुपए की राशि के फर्जी बिल लगाकर भुगतान किया गया है। इनके कार्यकाल के सभी वित्तीय अभिलेख का भौतिक सत्यापन एवं मूल्यांकन कराया जानजे चाहिए। उनके द्वारा पूर्व में भी कई फर्जीवाड़े किए गए है जिसकी 2017 में माखननगर थाने में एफआइआर कराई गई थी परंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। सीएम राइज स्कूल में अचयनित सभी शिक्षकों को हटा दिया गया है परंतु जीएस ठाकुर को ना हटाया जाना कई संदेह उत्पन्न करता है। सीएम राइज स्कूल भवन में आधार पंजीयन कार्य अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है। इन बिंदुओं की निष्पक्ष जांच कराकर प्रभारी प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की जाए।