200 सीसीटीवी खंगाले तब हाथ आये हावड़ा मेल में 30 लाख की चोरी के खिलाड़ी, जबलपुर से ही हो रहा था महिला यात्री का पीछा…

इटारसी। करीब 8 दिन पहले हावड़ा मुंबई मेल में एक महिला यात्री के 3000000 रूपए चोरी होने की वारदात में जीआरपी के अफसरों की नींद उड़ा दी थी इस घटना के बाद हरकत में आई जीआरपी की टीम पिछले 8 दिन से चोरों की जानकारी जुटाने में दिन-रात लगी रही इन 8 दिनों में जीआरपी ने जबलपुर से इटारसी तक करीब 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तब जाकर चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वालों के गिरेबान तक जीआरपी पहुंच पाई जीआरपी ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पूरी नगदी भी बरामद कर ली है।

यह थी घटना

दिनांक 14.10. 22 को महिला यात्री रवीना कोरी नि. जबलपुर की अपने खिलौना व्यवसायी के सामानों की डिलेवरी का भुगतान करने के लिए 30 लाख रुपए एवं अन्य सामान लेकर ट्रेन 12321 हावड़ा मेल से मुम्बई जाने निकली थी। वह स्लीपर कोच S / 4 में सफर कर रही थी। ट्रेन के जबलपुर स्टेशन से चलने के बाद इटारसी तक महिला यात्री जागती रही। उसके बाद उसकी नींद लग गई। जब उसकी नींद हरदा स्टेशन पर खुली तो उसका बैग नदारत था। जीआरपी इटारसी में प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसके बाद एक टीम बनाई गई थी और जानकारी जुटाने लगाई गई थी।

200 सीसीटीवी खंगाले

विवेचना में यह जानकारी मिली कि महिला कर्मचारी अपने सेठ के सामानों की डिलेवरी के बाद कई बार भुगतान करने के लिए मुंबई जा चुकी है । इस बिंदु को आधार बनाकर सेठ की दुकान से लेकर घटनास्थल तक लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसमें दो संदिग्ध बाइक से महिला का पीछा उसके सेठ की दुकान से ही करते दिखे। पूर्व में भी वही संदिग्ध महिला का लगातार पीछा करते हुये पाये गए। सदिग्धों की यह बहुत बड़ी गैंग है जिसमें से उक्त दोनो संदिग्ध लगातार पीछा कर रहे थे और फरियादिया के एक-एक मूवमेंट पर नजर बनाए रखे थे। इसी के आधार पर दोनों को जबलपुर से पकड़ा गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ पर चोरी करना स्वीकार किया और चोरी गए नगदी और सामान का ठिकाना भी बताया।

आदतन अपराधी निकले ट्रेन में चोरी के आरोपी

जीआरपी द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम अनुज गुप्ता और आनंद अहिरवार हैं। इनका रिकॉर्ड खंगाला गया तो ये बात सामने आई कि दोनों ही आदतन अपराधी हैं और जबलपुर में उन पर बेलबाग जबलपुर थाना में दर्ज हैं। उनकी निशादेही पर उनके घर से आलमारी में रखे अपराध का चोरी कुल 30 लाख रुपए नगद , हेड फोन , चार्जर , नीले रंग का छोटा पर्स , कपड़े एवं बड़ा बैग एवं अन्य सामान बरामद किया गया । दोनों आरोपियों ने आपस में 15-15 लाख रुपए बाँट लिए थे। जीआरपी ने मोटरसाइकल क्रमांके MP 20 NR 0869 को भी जब्त किया गया । उक्त कार्रवाई मे जीआरपी थाना प्रभारी इटारसी वीभेन्दु व्यंकट टांडिया , उपनि.आर . एस . बकोरिया , सउनि श्रीलाल पड़रिया , सउनि ओ पी गढ़वाल सउनि जगन्नाथ सिंह , सउनि नंदकिशोर ठाकुर , प्र. आर कृष्णकुमार यादव प्रधान आरक्षक सुरेश प्र. आर . तुलसीराम , प्र . आर . निरजन , आर विजय बाँके , आर . विष्णु मूर्ति शुक्ल , आर . अंकित मलिक , आर . दीपक सैन , आर . बचन सिंह , म.आर . संगीता , आर मनोज साइबर सेल से सउनि . नरेंद्र रावत , संतोष पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।