बिहार वापसी के पहले बोले प्रवासी विधायक विनोद नारायण झा, नर्मदापुरम विधायक के कामकाज से संतुष्ट हूं…

इटारसी। बिहार के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक विनोद नारायण झा एक सप्ताह से नर्मदापुरम विधानसभा में प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के साथ भाजपा के संगठन के पदाधिकारियों से भी मुलाकातें कीं और उनसे साझा हुई बातों को अपने भीतर समेटा। रविवार को बिहार वापसी के पहले उन्होंने रेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा को एक बेहतर विधायक बताया और उनके कामकाज की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे इन सात दिनों में कई क्षेत्रों में गए हैं जहां घूमने के बाद हमें यह समझ आया कि नर्मदापुरम विधायक डॉ सीतासरन शर्मा का कामकाज अच्छा है और हम उससे संतुष्ट भी हुए हैं। नर्मदापुरम विधानसभा से जुड़ी हमारी जो भी रिपोर्ट है वो हम हमारे वरिष्ठ नेताओं को देंगे।
उन्होंने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें नर्मदापुरम जिला मिला। हमें यहां बहुत विशेष शैली देखने को मिली है। बिहार में हमें ऐसा लग रहा था कि इतना  लंबा समय सरकार को होने से हमें एंटी इनकमबेंसी देखने को मिलेेगी मगर यहां ऐसा नहीं हुआ। यहां हमें पहली बार प्रो इनकमबेंसी देखने को मिली क्योंकि 15 महीने की कांग्रेस सरकार के झूठ का पर्दाफाश किया गया। कांग्रेस ने जो बड़ी घोषणाएं की उनमें से कोई पूरी नहीं की। आने वाले विस चुनाव में स्पष्ट दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे। उन्होंने नर्मदापुरम विधानसभा सीट से जुड़े सवाल पर कहा कि यह सीट भाजपा की बहुत मजबूत सीट है यहां हम इस बार भी बहुत अच्छे अंतर से चुनाव जीतेंगे। प्रवासी विधायक झा ने कहा कि कांग्रेस जो बोलती है वो कभी नहीं करती है जबकि भाजपा की सरकार जो कहती है वो करती है। डबल इंजन की सरकार से विकास के कामों में गति मिलती है। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार सहित अन्य क्षेत्रों में बहुत काम किया है इसी का लाभ आगामी विधानसभा में हमें मिलेगा। इस अवसर पर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नपाध्यक्ष पंकज चौरे, विस प्रभारी राजेश तिवारी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक महतो आदि मौजूद रहे। इधर इस पत्रकार वार्ता के आयोजन को लेकर सांसद गुट के खास माने जाने वाले राजा तिवारी ने जिला प्रभारी को शिकायत अपनी आपत्ति दर्ज कराई। तिवारी ने रीजनल वॉइस को फोन पर बताया कि ये पत्रकार वार्ता शनिवार को होना थी। इसके लिए प्रभारी जिला मीडिया सहप्रभारी राजा तिवारी को बनाया गया था। मगर बिहार के वरिष्ठ विधायक झा का स्वास्थ्य ठीक नही होने से उसे निरस्त कर दिया गया था। रविवार को हुई आकस्मिक पत्रकार वार्ता की सूचना जिला मीडिया सहप्रभारी को नही दी जाने से उन्होंने इसकी शिकायत जिला संगठन प्रभारी सीमा सिंह से की है। विधानसभा के सहप्रभारी कल्पेश अग्रवाल की भी पत्रकार वार्ता से दूरी राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई हुई है। पत्रकार वार्ता में केवल विधायक डॉ शर्मा के करीबियों को ही जगह देने के आरोप लगाये जा रहे है। यानी बिहार के विधायक प्रमोद नारायण झा की एक सप्ताह तक भाजपाइयों को पिलाई गई घुट्टी का कोई खास असर होता दिख नही रहा है और छोटे छोटे विषयों पर भाजपा नेताओं का वजूद दिखाने का व्यवहार पार्टी में कलह को बढ़ावा दे रहा है। इस मामले में जिला प्रभारी सीमा सिंह ने कहा कि मामले की पूरी जानकारी ली जाएगी।