विरोधी दल के लोगों ने भी भाजपा विधायक की खुले दिल से की तारीफ इसलिए कह सकते हैं कि भाजपा फिर करेगी वापसी…

इटारसी। सोहागपुर विधानसभा में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक जीवेश कुमार मिश्र पिछले एक सप्ताह से प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने विस क्षेत्र के कई इलाकों का भ्रमण किया और वहां हुए कामकाज को देखा और जनता से सीधा संवाद भी किया। रविवार को वापसी से पहले प्रवासी विधायक जीवेश मिश्रा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एक सप्ताह पूरे विधानसभा क्षेत्र में घूमने को मौका मिला और वे हर वर्ग के लोगों से मिले, किसानों से भी मिले, सब जगह भाजपा सरकार के कामकाज से गजब का संतोष देखने को मिला। कोविडकाल में यहां के विधायक विजयपाल सिंह की सेवा भावना को लोग आज भी याद करते हैं। कुछ विरोधी दल के लोगों ने भी विधायक के काम और व्यवहार की तारीफ की है। इससे पता चलता है कि इलाके में भाजपा बहुत मजबूत है और फिर सीट जीतेगी। इस अवसर पर विधायक विजयपाल ने भी विचार रखे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि उन्होंने हर क्षेत्र में काम किये हैं और निरंतर काम चल रहे हैं। सोहागपुर में वे पहली बार जीतकर आए तो सड़को का पता ही नही था और आज सोहागपुर विस में कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां सड़कों का जाल ना बिछा हो। पूरे मध्यप्रदेश में प्रवासी विधायकों की सक्रियता पर प्रवासी विधायक मिश्र ने कहा कि जब आपके घर में कोई कार्यक्रम होता है तो इतने कार्यों के बीच कुछ भूल भी जाते हैं, ऐसी ही कुछ भूली हुई चीजों को याद दिलाने यह विधायकों का प्रवास है। इटारसी के मीडिया से पहली बार मखातिब होने के सवाल पर विजयपाल ने कहा कि ऐसा नहीं है वे मीडिया का बहुत सम्मान करते हैं। जिला मुख्यालय पर मीडिया से उनका सतत संपर्क रहता है। शोभापुर क्षेत्र में पिछले दिनों हुए गंभीर बिजली संकट के सवाल पर विधायक विजयपाल ने कहा कि उस वक्त बारिश हो रही थी, फाल्ट हो रहे थे, विभाग के लोग भी मेहनत कर रहे थे, लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा था। हमने अधिकारियों से बातचीत करके व्यवस्था में सुधार कराया है। अब सबकुछ ठीक है, हमने सोहागपुर विधानसभा में बिजली के क्षेत्र में कई काम किये हैं, नये-नये बिजली सब स्टेशन बने हैं, कई जगह पांच एमवीए के एक ट्रांसफार्मर की जगह दो-दो रखवाये हैं। पलकमति की दुर्दशा के सवाल पर विजयपाल सिंह ने कहा कि हम पलकमति की दशा को सुधारने पांच करोड़ रुपए स्वीकृति कराके लाये हैं। जब नगर परिषद हमारी थी तो एक करोड़ रुपए से हमने घाट भी बनवाये हैं। उन्होंने दावा किया कि अगले तीन वर्ष में पलकमति को सावरमति बनाकर दिखायेंगे। मध्यप्रदेश सरकार के कर्ज में डूबे होने और लगातार कर्ज लेने से जुड़े सवाल पर विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि राज्य में विकास के कामों के लिए कर्ज लेना ही पड़ता है। लोन लेकर राज सरकार डेवलपमेंट के कामों को आगे बढ़ाती है।