महिला मतदाताओं से सीधा संवाद, सीएमओ की अगुआई में रैली निकालकर दिया गया विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का संदेश….

इटारसी। विधानसभा चुनाव में अब बहुत कम समय रह गया है। चुनावों में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किये शासन स्तर पर पुरजोर प्रयास किए जा रहे है। शासन की मंशा को मूर्तरूप देने के लिए इटारसी नगरपालिका प्रशासन भी सक्रियता से जुट गया है। इसी कड़ी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी रितु मेहरा ने नाला मोहल्ला के वार्डों में पहुंचकर वहां की महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। मतदान को बताया बड़ी ताकत। उन्होंने कहा कि मताधिकार आपकी ताकत है और नैतिक मतदान आपकी जिम्मेदारी। अपने पसंद की सरकार बनाने के लिए आपको अनिवार्य रूप से मतदान करना चाहिए। सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि न सिर्फ स्वयं मतदान करें, वरन् अपने परिवार और आसपास की ऐसी बच्चियां जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गयी हो, उनके नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाने की पहल करें और उनको भी मतदान के लिए प्रेरित करें। नाला मोहल्ला क्षेत्र के वार्ड 24, 25, 26 की महिलाओं को सीएमओ ने संबोधित किया और उनसे अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की। रैली से दिया बहकावे में आने का संदेश इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास के सहयोग से वार्डों में रैली निकाली निकाली गयी। रैली में बताया कि किसी भी प्रकार के बहकावे और प्रलोभन में न आते हुए अधिक से अधिक मतदान करें और अपनी पसंद की सरकार बनायें। रैली में नगर पालिका और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और वार्डों की महिलाएं शामिल हुईं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी प्रीति शुक्ला, बीएलओ और मतदान केन्द्र क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रहे।
इनका कहना है…
विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से आज महिलाओं को प्रेरित किया और मतदान केन्द्रों में महिला जागरुकता रैली भी निकाली। ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी किये जाएंगे ताकि महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।
रितु मेहरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी इटारसी