इटारसी। रेल मंत्रालय द्वारा बुदनी स्टेशन पर पंचवेली एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग को स्वीकृति दे दी है। मंत्रालय ने जनहित में मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 19343/19344 इंदौर-सिवनी/छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस का 24.08.2023 से बुदनी स्टेशन पर ठहराव शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। बुदनी स्टेशन पर यात्रियों के एक बड़ी सुविधा शुरू होने के उपलक्ष्य में दिनांक 24.08.2023 को बुदनी स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद विदिशा रमाकांत भार्गव गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस के बुदनी स्टेशन पर 19.40 बजे पहुँचने पर स्वागत एवं हरी झंडी दिखाकर गन्तव्य के लिए रवाना कर गाड़ी के ठहराव का शुभारम्भ करेंगे। रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पँचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 19.40 बजे पहुँचकर, 19.42 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस बुदनी स्टेशन पर 5.50 बजे पहुँचकर, 05.52 बजे गन्तव्य के लिए प्रस्थान करेगी।