इटारसी। नई पेंशन स्कीम को खत्म करने के लिए 10 अगस्त को संसद मार्च किया जाएगा इस मार्च में ज्यादा से ज्यादा रेल कर्मचारियों को जोड़ने के लिए वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की मुख्य शाखा ने जागरूकता अभियान प्रारंभ किया। इस अभियान के तहत यूनियन के पदाधिकारियों ने विभिन्न डिपो कार्यालयों में जाकर संसद मार्च में शामिल होने की अपील की।उल्लेखनीय है कि लाल झंडा यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर भोपाल मंडल के अध्यक्ष टीके गौतम ,सचिव फिलिप ओमन, कार्यकारी अध्यक्ष आरके यादव,जावेद खान ,भूमेश माथुर, तरुण शुक्ला ,मनीष भगत, रवि राय, युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी सहित भारतीय रेल के लाखों रेलवे कर्मचारी संसद मार्च के लिए अपनी मांग के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू कराने के लिए दिल्ली जाएंगे। इसी तारतम्य में दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक रेलवे कर्मचारियों को इस महासंग्राम में सम्मिलित होने के लिए दिल्ली जाने के लिए जागृत किया जाएगा।जबलपुर जोन के प्रत्येक डिपो में मीटिंग ली जाएगी। पीले चावल डालकर सभी युवा रेलवे कर्मचारियों को आमंत्रित किया जाएगा कि वह दिल्ली चलें।ताकि विरोध की आवाज बुलंद हो सके। अभियान के शुभारंभ अवसर पर मुख्य शाखा के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी के साथ उपाध्यक्ष अशोक चौहान सचिव राम बाबू लो, शरीफ खान ,भावना राय, स्टेशन के समस्त पॉइंट्समैन, टीसी, एसएनटी, सीएंडडबल्यू के युवा साथी, बुकिंग कार्यालय की महिलाएं एवं पार्सल ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने एनपीएस के खिलाफ नारेबाजी की एवं दिल्ली जाने का संकल्प दोहराया। यूनियन प्रवक्ता प्रीतम तिवारी ने बताया कि यह संसद मार्च पुरजोर तरीके से निकाला जाएगा। हमारा संगठन भोपाल मंडल से ज्यादा से ज्यादा रेल कर्मियों को संसद मार्च में शामिल कराने के लिए प्रतिबद्ध है।