11 साल में आरपीएफ में सेवा देकर रिटायर हुआ स्निफर डॉग डेनी

इटारसी। रेल सुरक्षा बल में यात्री सुरक्षा से जुड़े कामों में आरोपीएफ स्टाफ का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने वाला स्निफर डॉग डेनी रिटायर हो गया है। इस डॉग को आरपीएफ स्टाफ के अधिकारी और कर्मचारियों ने विदाई दी।
उल्लेखनीय है कि डेनी का 2 अप्रैल 2012 को जन्म हुआ था। उसके बाद उसे आरपीएफ के वरिष्ठ कमांडेंट कार्यालय भोपाल ने सितंबर 2012 में अपने अधिपत्य में लिया था और ट्रेनिंग के लिए भेजा था। डेनी की ट्रेनिंग 15 अक्टूबर 2012 से 15 जुलाई 2013 तक चली। इसके बाद वह इटारसी आरपीएफ में पदस्थ किया गया था। करीब 11 साल तक डेनी ने इटारसी जंक्शन पर यात्री सुरक्षा से जुड़े काम को बखूबी निभाया। 11 साल की सेवा पूरी होने के बाद वरिष्ठ कार्यालय के आदेश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर एसके बाजपेयी, श्वेता सूर्यवंशी और इंस्पेक्टर आरपीएफ महावर की मौजूदगी में रिटायरमेंट पर विदाई दी गई। इस अवसर पर डॉग हेंडलर अजीत सिंह राजपूत, अशोक रघुवंशी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।