पुराना कचरा निस्तारण संयंत्र लगाएगी इटारसी नगरपालिका, पेयजल पाइप लाइन होगी अंडरग्राउंड

इटारसी। नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्षीय परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शहर के पुराने कूड़े के निस्तारण, सफाई व्यवस्था, पेयजल पाइप लाइन सहित वार्डों में सड़क निर्माण से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, सभापति कल्पेश अग्रवाल, गीता देवेंद्र पटेल, मीरा राजकुमार यादव, मंजीत कलोसिया, नाजिया शाहबाज बेग, एई मीनाक्षी चौधरी, उपयंत्री आदित्य पांडे, स्वास्थय निरीक्षक आरके तिवारी, मुकेश जैन सहित अन्य मौजूद थे।

पुराना कचरा निस्तारण सयंत्र लगेगा

शहर के पुराने कचरे के निस्तारण लेकर नगर नगरपालिका इटारसी लीगेसी वेस्ट प्लांट (पुराना कचरा निस्तारण सयंत्र) लगाया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका परिषद ने टेंडर निकाल दिए हैं। पीआईसी में टेंडर की दर स्वीकृति को लेकर चर्चा हुई। दर स्वीकृति के लिए प्रकरण को एसएलटीसी को भेजा जाएगा। यह प्लांट जिलवानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में लगेगा। 

पेयजल पाइप लाइन होंगी अंडरग्राउंड

बैठक में तय हुआ कि सड़कों के ऊपर डाली गई पाइप लाइन को अंडर ग्राउंड या फिर नाली के दूसरी तरफ किया जाएगा। इस पर भी जल्द ही काम चालू हो जायेगा। जल प्रदाय शाखा में आउससोर्स से कर्मचारी रखे जाने हेतु 20 लाख की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

सड़कों के होंगे निर्माण

बैठक में शहर के खेड़ा क्षेत्र में विभिन्न वार्डो में 2 एवं 3 की पाईप लाईन भूमिगत करने हेतु रूपये 18 लाख रूपये की स्वीकृति, वार्ड के 08 उत्तर बंगलिया में मिनी पार्क निर्माण और ओपन जिम लगाने की स्वीकृति, वार्ड क 08 में प्रमोद माधव के मकान से अमर सिंह चंदल के मकान तक नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति,  अमरसिंह चंदेल के मकान से बाबूलाल के मकान तक सड़क के दोनो ओर नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति, राजेश के मकान से प्रकाश केवट के मकान तक नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति, वार्ड के 22 में पप्पू भाई के मकान से गुरूनानक दाल मिल तक सीसी रोड निर्माण कार्य पर होने वाले व्यय राशि रूपये 9,15700 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड के 30 में वशिष्ठ हार्डवेयर से आजाद प्रजा चौराहा होते हुए प्रसाद जी के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 8,89,000 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड के 19 में श्री मांगीलाल निवारिया के मकान से पवन जी के प्लाट तक सीसी रोड निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 5.36.600/- की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड के 22 में ऋषभ दुबे के मकान से मुकेश गूजर की ओर सीसी रोड निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 9,15,700 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड 15 में अतुल रैकवार के मकान से दीपक जैन के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 7.39,400 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड के 27 में विजू तिवारी के मकान से हनुमान जी मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 541900 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति,  वार्ड के 18 में मुख्य मार्ग से जग्गी भाई के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 8,77,900 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति,वार्ड 09 में शांति वन ( श्मशान घाट ) इटारसी के परिसर में सीसी रोड निर्माण कार्य ( विधायक निधि ) पर होने वाली व्यय राशि रूपये 6,56,900 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति,  वार्ड 26 में माजिद भाई से पूरी बाजी के मकान तक सीसी रोड पर होने वाली व्यय राशि रूपये 6,90,000  की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड 26 में बाहिद खान के मकान से भरत के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 6.04,800 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति, वार्ड 19 योगेश देवहरे के मकान से दीपक मालवीय के मकान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य पर होने वाली व्यय राशि रूपये 8,38,800 की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी गई।

इनका कहना है शहर में पुराने कचरे के निस्तारण के लिए संयंत्र लगाने पर सहमति बनी है। इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों में सड़को और नालियों के काम भी स्वीकृत किए गए है। जल्द ही शहर में इन सुविधाओं का लाभ आम जनता को मिलेगा। पंकज चौरे, नपाध्यक्ष इटारसी