नर्मदापुरम। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे का नर्मदा महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में पांच प्रांत अध्यक्षों की उपस्थिति में 11 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई। अध्यापक संयुक्त मोर्चा ने 20 अगस्त 2023 को भोपाल में प्रदर्शन करने की योजना बनाई है जिसमें तकरीबन एक लाख अध्यापक शामिल होंगे। संभागीय अध्यक्ष राजेश पांडे ने बताया कि राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना उनके प्रथम नियुक्ति के नाम से करते हुए वरिष्ठता मान्य की जाए ताकि पेंशन, ग्रेजुएटी ,क्रमोन्नतिअर्जित अवकाश का लाभ मिल सकेl अध्यापक संवर्ग को अंशदाई पेंशन के स्थान पर पुरानी पेंशन लागू की जाए। 12 से 24 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने वाले अध्यापक व शिक्षकों को क्रमोन्नति समयमान वेतन के आदेश जारी किए जाएं। दिवंगत हुए अध्यापक शिक्षक के आश्रित परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर नियुक्ति प्रदान की जावे, इस तरह की अन्य मांगें रखी गई है। अगर ये मांगे पूरी नही होती है तो संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। सम्मेलन में प्रांत अध्यक्ष राकेश दुबे, जगदीश यादव, मनोहर दुबे, राकेश नायक एवं भरत पटेल उपस्थित रहे। इस दौरान संभाग अंतर्गत हरदा एवं बैतूल से आए बड़ी संख्या में अध्यापक, शिक्षक, संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों में उमेश ठाकुर, महेश विश्वकर्मा, राम भास्कर पांडे, आरबी गौर, राजेश चौरसिया, मनोज कुशवाहा ,अशोक देवरा, माजिद खान सहित अन्य लोग मौजूद थे।