सोहागपुर में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने पहुंचा सेठा अस्पताल प्रबंधन, शिविर में व्यसनों से बचने का दिया संदेश, 493 लोगों ने किया पंजीयन..

सोहागपुर। सेठा कैंसर हास्पिटल (setha cancer hospital)नर्मदापुरम(narmadapuram)के सहयोग से  सेठ लक्ष्मणदास गोलानी की स्मृति में निःशुल्क कैंसर एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में आए लोगों को कैंसर से बचाव के लिए व्यसनों से दूर रहने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम संयोजक विशाल गोलानी ने बताया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में करीबन 493 दूरदराज एवं स्थानीय महिलाओं एवं नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ. अतुल सेठा (dr atul setha) संचालक सेठा कैंसर हॉस्पिटल नर्मदापुरम, डॉ. योगेश जैन एमडी(रेडियेशन ऑनकोलाजिस्ट) स्त्रीरोग कैंसर रोग विशेषज्ञ (नागपुर) डॉ.रुचि सक्सेना महिला चिकित्सक, डॉ. दिवाकर मिश्रा एम.डी.एस. (स्टोमेटोलोजिस्ट ) मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. अक्षय हर्णे नेत्र रोग विशेषज्ञ के साथ अन्य डॉक्टरों एवं सेठा कैंसर हास्पीटल की नर्सिंग टीम ने सहयोग किया। शिविर में निशुल्क मधुमेह,ब्लडप्रेशर, ई.सी.जी की भी जॉच की गई थी। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ज्ञानी सुरजीत सिंह , एसडीओ पुलिस चौधरी मदनमोहन समर,वरिष्ठ भाजपा नेता ईश्वरसिंह पटैल, सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा समिति उपाध्यक्ष अभिषेक जैन, व्यवस्थापक कृष्णा पालीवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वकील जेपी माहेश्वरी,पूर्व मुख्य अभियंता जयनारायण शिवहरे सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर एसडीओ पुलिस समर ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया, यदि हमारा स्वास्थ्य ठीक है तभी धन सार्थक है, उपयोगी है इसलिए हमेशा स्वास्थ्य पर व्यक्ति ध्यान केंद्रित करें । सेठा कैंसर हास्पिटल के संचालक डॉक्टर अतुल सेठा ने कहा कि मैं महिलाओं की उपस्थित से अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को हमेशा कैंसर के प्रति जागरूकता की जरूरत है। हमें कैंसर की जॉच करवाने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए क्योंकि प्रारंभिक में जांच करवाने से इस असाध्य रोग पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि हमें धुम्रपान, शराब, गुटखा से परेज करना चाहिए। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजक विशाल गोलानी ने कहा कि दादाजी की स्मृति में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन कराया है क्योंकि मेरे दादाजी हमेशा ग्रामीण नागरिकों की ही नहीं शहरीय नागरिकों की मदद को हमेशा तत्पर रहते थे। मै आज अभिभूत हूं क्योंकि उनके साथ कार्य करने वाले मेरे वरिष्ठ ईश्वरसिंह पटैल सहित उनके कई उमरदराज यहां पहुंचे हैं। गोलानी ने शिविर में उपस्थित समस्त डॉक्टर एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। गणमान्य नागरिको के सहयोग से डॉक्टरों को  नगर की धरोहर प्राचीन पाषाण शिव पार्वती प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व अतिथियों ने दीपप्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर दोपहर 12से 4बजे तक चलता रहा। सेठा कैंसर हास्पिटल नर्मदापुरम के संचालक डॉक्टर अतुल सेठा ने  स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत आवश्यक दवाएं एवं उपयोगी टेबलेट भी निःशुल्क प्रदान की। उल्लेखनीय है सोहागपुर विधानसभा में पहला कैंसर परीक्षण का आयोजन हुआ है। इस स्वास्थ्य परीक्षण की नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सराहना की जा रही है। आयोजक विशाल गोलानी ने सरस्वती शिशु मंदिर प्रबंधन का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करने के लिए आभार जताया।