मणिपुर की घटना के विरोध में सेवादल यंग ब्रिगेड ने दिया धरना, प्रधानमंत्री के पोस्टर को किया आग के हवाले..

इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के द्वारा मणिपुर में हो रही घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने पहले बाजार में रैली निकाली और फिर धरना देकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाले पोस्टर को आग लगाकर विरोध जताया। कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी के नेतृत्व में हर जिले में कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन में भाजपा की भ्रष्ट नीतियों और भाजपा के प्रधानमंत्री को जमकर घेरा गया। यंग ब्रिगेड प्रदेश अध्यक्ष गजानन तिवारी ने कहा कि मणिपुर आग में जल रहा है और भाजपा को सिर्फ अपने वोटों की पड़ी है। महिलाएं बेआबरू हो रही हैं। मानवता शर्मसार हो रही है और नरसंहार चल रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित सभी लोग मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। मणिपुर में हो रही घटना के चलते आक्रोश फूट रहा है मणिपुर की आज जो दशा हो रही है उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ भाजपा के नेता, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री है और तिवारी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। महिलाओं की आबरू लुट रही है, 5000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं लेकिन किसी को कोई परवाह नहीं, यहां तक कि राज्यपाल और खुद भाजपा के कुछ मंत्री भी दबी जबान में कह रहे हैं कि इन सब के पीछे भाजपा नेतृत्व जिम्मेदार है अगर सही समय पर संज्ञान लेते तो कई महिलाओं की आबरू बच जाती और सैकड़ों घर बर्बाद होने से बच जाते। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव शरद बामने, सेवादल यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष शुभम वालिया, सेवादल यंग ब्रिगेड के नगर अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, सेवादल यंग ब्रिगेड सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर शुभम मेहरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल अवस्थी, मोहन झलिया, अशोक जैन, संजय गोठी, नरेश चौहान, पंकज राठौर, एनएस चौहान, अर्जुन ठाकुर, साधना सहगल, नीलम गांधी, नेहा चावरे आदि मौजूद थे।