शहर के सिंध हार्डवेयर पर जीसएसटी टीम की दस्तक, रिकार्ड जांचने आई टीम…

इटारसी। शहर में रेस्ट हाउस के समीप बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय के पास संचालित सिंध हार्डवेयर दुकान पर जीएसटी विभाग की टीम ने दस्तक दी। इस दुकान के अलावा जीएसटी की एक टीम ने सिंधी कॉलोनी के एक मकान पर भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके अलावा टीम पुरानी इटारसी में भी संचालित कुछ हार्डवेयर दुकानों पर पहुंची।
शहर में एक दर्जन से ज्यादा छोटी-बड़ी हार्डवेयर की दुकानें हैं। इन दुकानों पर बड़ी मात्रा लोहा समेत अन्य निर्माण सामग्री बुलाई जाती है। सूत्रों के मुताबिक शहर में कई ऐसे हार्डवेयर दुकान संचालक हैं जो अपने यहां आने वाले लोहे को कच्चे बिल पर बुलवाते हैं। कच्चे बिल पर माल की डिलीवरी लेने से पक्का बिल जनरेट नहीं होता है जिससे वे शासन को दिए जाने वाले टैक्स की कथित चोरी भी करते हैं। विभाग को मिल रही इस तरह की सूचनाओं को गंभीरता से लेते विभागीय टीम ने गुरूवार को शहर की कई दुकानों पर जाकर आकस्मिक दस्तक दी। जिन हार्डवेयर दुकानों पर जीएसटी विभाग की टीम पहुंची उन दुकान संचालकों के चेहरों के रंग उड़ गए। एक टीम रेस्ट हाउस के पीछे स्थित सिंध हार्डवेयर पर भी पहुंची और यहां से भी कुछ दस्तावेज लिए। इसी तरह अन्य दुकानों से भी जरुरी दस्तावेज लिए गए। फिलहाल यह निकलकर सामने नहीं आया है कि जिन-जिन दुकानों पर टीम ने दस्तक दी है वहां पर गड़बड़ी मिली है या नहीं, इसका खुलासा विभाग जांच के बाद करेगा। शहर में जीएसटी टीम की दस्तक ने कई हार्डवेयर व्यवसायिों के माथे पर चिंता की लकीरें जरुर उकेर दीं।