नर्मदापुरम नगरपालिका के पार्षद पति की दबंगई, मनमाने तरीके से दुकान के आगे किया अतिक्रमण, दूसरे दुकानदार हो रहे परेशान…. 

 नर्मदापुरम। नर्मदापुरम की नगरपालिका परिषद में चुनकर आई महिला पार्षदों के पति नियम कानून को ताक पर रखकर मनमानी करने पर उतारू हैं। नर्मदापुरम नगरपालिका की एक महिला पार्षद के पति के कारनामे की शिकायत प्रशासन को हुई है। पार्षद पति द्वारा अपनी कब्जे की दुकान के पीछे मनमाने तरीके से पक्का अतिक्रमण करने से अन्य दुकानदारों के यहां गंदा पानी भरने की समस्या खड़ी हो गई है। इन दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने की शिकायत प्रशासन को की है। सीएएमओ नवनीत पाण्डे ने मामले में कब्जाधारी दुकानदार को नोटिस जारी किया है। 

यह हुई शिकायत

पार्षद पति की मनमानी की खिलाफत करने हुए स्थानीय दुकानदारों सीता शरण पांडे ,सुनील चौरे ,मनीष राठौर, मोहम्मद हनीफ, गोपाल खंडेलवाल ने शिकायत में कहा है कि मुख्य इतवारा बाजार इंदिरा चौक रोड पानी की टंकी के सामने हमारी दुकानें हैं। दुकानदारों ने कलेक्टर सहित नगरपालिका अध्यक्ष, सीएमओ सहित नगर दंडाधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराया है कि हमारी दुकानों की लाइन पर दुकान क्रमांक 106 पर वार्ड क्रमांक 32 की पार्षद सिमरन रैकवार के पति अभिषेक रैकवार एवं देवर राजा रैकवार काबिज हैं। 8 माह पूर्व दुकान को पीछे से अवैधानिक रूप से बिना अनुमति के तोड़कर दुकान को लगभग दो-तीन फीट पक्का निर्माण कर आगे बढ़ा लिया गया है। साथ ही दुकान के पीछे करीब 4 फीट चौड़ा पक्का आरसीसी चबूतरा बनाकर प्राकृतिक ढाल के हिसाब से पानी के बहाव को रोक दिया गया है इससे जिला अस्पताल की जमीन पर अवैध रूप से टपरिया में रहने वालों के यहां का गंदा पानी और बारिश का पानी हमारी दुकानों में भर रहा है जिससे हमारे दुकानों का इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित अन्य सामग्री खराब हो रही है

सीएमओ ने दिया नोटिस

दुकानदारों की शिकायत मिलने के बाद नगर पालिका सीएमओ नवनीत पांडे द्वारा कब्जा धारी दुकानदार अभिषेक रैकवार को नोटिस जारी कर निर्धारित समय अवधि में अवैध निर्माण तोड़ने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में उन पर वैधानिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी नोटिस में दी गई है

आम आदमी पार्टी ने दी चेतावनी

पार्षद पति अभिषेक रैकवार द्वारा दुकान के पीछे अवैधानिक पक्के निर्माण से दुकानदारों को हो रही समस्या के निराकरण की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि अगर पार्षद पति का अतिक्रमण नही तोड़ा जाता है आम आदमी पार्टी आंदोलन करने को मजबूर होगी।

ये भी है चर्चा का विषय

सूत्रों के मुताबिक पार्षद पति अभिषेक रैकवार का नगर पालिका में कंप्यूटर मेंटेनेंस का कार्य भी चलता है। उनका ये काम भी शहर में चर्चा का विषय है। सूत्रों का कहना है कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच हो तो कई कमियां उजागर होंगी। विभागीय सूत्रों का मानना है कि नगरपालिका में जनप्रतिनिधि के रूप में आने वाले पार्षद या उनके परिजन किसी भी प्रकार का ठेका अथवा आर्थिक लाभ का कार्य नहीं कर सकते हैं बावजूद कंप्यूटर कार्य पर काम मिलना सांठगांठ को इंगित करता है। इनका कहना हैदुकानदारों की शिकायत मिली है। कब्जाधारी के नाम से नगरपालिका प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो नगर पालिका प्रशासन अतिक्रमण हटाएगा और संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।नवनीत पांडे, सीएमओ नर्मदापुरम