नर्मदापुरम। मूंग खरीदी में लापरवाही पर जिले के सिवनीमालवा में 3 वेयरहाउस संचालकों एवं समितियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा जो जवाब दिए जायेंगे अगर वे संतोषप्रद नही हुए उनके खिलाफ ब्लेकलिस्टिंग की कार्रवाई भी की जा सकती है। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार बुधवार को जिला उपार्जन समिति के सदस्यों ने तहसील सिवनी मालवा अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन केंद्रो का औचक निरीक्षण किया। जिसमे उपार्जन समिति के सदस्य उप संचालक कृषि जे.आर.हेडाऊ, उपायुक्त सहकारिता शिवम मिश्रा , जिला प्रबंधक म.प्र. स्टेट वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन श्री वासुदेव दवडे , जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र यादव , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित आर. के. भदौरिया द्वारा निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पटेल वेअरहाउस शिवपुर में लगभग 5000 क्विंटल, नर्मदा वेअरहाउस कहारिया पर लगभग 3000 क्विटल तथा महावीर वेअरहाउस कहारिया पर लगभग 2000 क्विंटल मूंग केंद्र पर बिना गुणवत्ता परीक्षण कराये ही संग्रहित पाया गया है।
केंद्र पर सम्पूर्ण संग्रहित मूंग कृषकवार व्यवस्थित पृथक-पृथक ढेर में न होकर एक साथ मिला दी गई है। संग्रहित मूंग के एकमुश्त ढेर से सर्वेयर द्वारा किसानवार मूंग का गुणवत्ता परीक्षण किये जाने में कठिनाई होती है। इस प्रकार से उपार्जन कार्य में लापरवाही किये जाने के कारण उक्त वेअरहाउस पर उपार्जन कार्य मे संलग्न उपार्जन संस्था सेवा सहकारी समिति शिवपुर, झकलाय तथा गुरजघाट को उप संचालक कृषि जिला नर्मदापुरम द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है, साथ ही उक्त वेयरहाउस संचालको को भी मध्यप्रदेश राज्य वेअरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन जिला नर्मदापुरम की ओर से इस प्रकार की अव्यवस्थाओं के संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वेयरहाउस में भण्डारित स्कंध का स्वामित्व या मालिकाना हक किस कृषक का है। साथ ही संबंधित उपार्जन संस्थाओं व वेयरहाउस संचालकों को आगाह किया गया है कि संतोषप्रद जवाब न होने की स्थिति में ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन कार्य से पृथक करने एवं ब्लैकलिस्टेड किये जाने की अनुशंसा की जाएगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा मामले की विस्तृत जांच करने हेतु दल गठित किया है, जिसमें तहसीलदार सिवनीमालवा ललित सोनी ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय पाठक , सहकारिता निरीक्षक हितेश साहू ,डबल लॉक केंद्र प्रभारी एस वर्मन, सहायक गुणवत्ता नियंत्रक वेअरहाउसिंग कार्पोरेशन बानापुरा सुनील पवार सम्मिलित है। कलेक्टर सिंह द्वारा दल को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 10 जुलाई 2023 तक तीनों उपार्जन केंद्र की विस्तृत जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला उपार्जन समिति की बैठक में उन्होंने सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराया जाये तथा इस कार्य में संलग्न व्यक्तियाँ तथा संस्थाओं द्वारा लापरवाही की जाती है तो संबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।
000