इटारसी। नगर पालिका परिषद इटारसी के जलकार्य विभाग का कांग्रेस पार्षद अमित कापरे के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड 16 में जलकार्य विभाग से जुड़ी छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण नहीं होने से नाराज कांग्रेस पार्षद अमित कापरे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यंजनों की प्लेट जलकार्य विभाग के कार्यालय के सामने रखकर उसकी खुशबू से कर्मचारियों को नींद से जगाने का प्रयास किया। स्थानीय जल कार्य विभाग को कुंभकर्णीय नींद से उठाने के लिए किए गए इस अनूठे प्रदर्शन ने लोगों का खासा ध्यान खींचा। कांग्रेसियों का थाने के सामने से प्रदर्शन शुरू हुआ। इसमें स्पीकर के माध्यम से रामायण सीरियल की कुंभकरण को जगाने वाली सूक्तियां बज रही थी। कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ता कुंभकरण को जगाने फल, खुशबूदार व्यंजन, जलेबी लोभान, ढोल नगाड़े लेकर कार्यालय पर पहुंचे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पार्षद अमित कापरे आगे-आगे एक बैनर हाथ में लिए चल रहे थे जिस पर लिखा था हमारे यहां सभी प्रकार के बेवकूफ बनाए जाते हैं जल कार्य विभाग नगर पालिका परिषद इटारसी। कार्यालय के द्वार पर पहुंचकर प्रतीकात्मक रूप से व्यंजनों की थालियां सजाई गई। इसके बाद नगाड़े बजाए गए।प्रदर्शन के बाद कापरे ने जल कार्य विभाग पर लापरवाही और शिथिलता बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि नल की टोटी बदलना या पाइपलाइन लीकेज जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को सुधारने के लिए हर बार मुख्य नगरपालिका अधिकारी या नगर पालिका अध्यक्ष तक को फोन करना पड़ जाता है। जबकि एक पार्षद होने के नाते समस्या जानकर जल विभाग के फ्रंटलाइन ऑफिसर या वर्कर ही इस काम को मुस्तैदी से कर सकते हैं। शिकायतों का निराकरण हफ्तों हफ्तों नहीं हो पाता। वार्डों में बेतरतीब तरीके से जगह-जगह पाइपलाइन बिछा दी गई है। जिसके कारण कालोनियोंं के अंत में पानी नहीं पहुंच पाता। सड़को के ऊपर पाइप लाइन है जिससे भारी वाहनों के चलते बार-बार पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है। नगर पालिका में सुनने वाला कोई नहीं । बुजुर्ग महिलाऐं बच्चे दोपहर में पानी के टैंकरों के पीछे दौड़ लगाते हैं। पार्षद कापरे ने बताया कि बारिश के पूर्व इस आशय का एक पत्र मुख्य नगरपालिका अधिकारी को भी सौंपा गया था। जिसमे मेरे द्वारा चेतावनी दी गई थी की गर्मी में शहर त्राहि-त्राहि करेगा और वही हो रहा है। लोगों की दो बाल्टी पानी के लिए पार्षद खुद अपना पसीना बहा रहे है। और यह स्थिति किसी एक वार्ड की नहीं पूरे शहर की है। उन्होंने कहा कि पानी देने के मामले में ईश्वर तो मेहरबान हो गया पर नगर पालिका कब होगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षद दल में अंजलि प्रमोद कलोसिया, संजय ठाकुर, राहुल वर्मा, मनीष चौधरी, मोनी चंद्रवंशी, अभिषेक साहू, अभिषेक ओझा, जिला कांग्रेस सेवादल उपाध्यक्ष किशन सिंह मंटू, वार्ड 16 अध्यक्ष अंकित वर्मा, राहुल भाट, कुलदीप तिवारी, पप्पी कलोसिया, बिट्टू दुंदुभी, मंडलम अध्यक्ष देवी मालवीय सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मामले में नपाध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि जलकार्य विभाग में मैनपावर की कमी है बावजूद इसके हम जनता की समस्या निराकरण का काम प्राथमिकता से कर रहे हैं। नपा के जलकार्य विभाग के टीमवर्क के कारण ही इस बार गर्मी में जनता को पानी के लिए बहुत ज्यादा परेशान नही होना पड़ा। परिषद के सदस्य हमारे परिवार के हैं और अगर उन्हें कोई समस्या है तो कभी भी हमें बोल सकते हैं।