नपा के 2 हजार रूपये एकमुश्त जमा करने के निर्णय का राजस्व सभापति ने किया विरोध, विधायक से की मामले में चर्चा..

इटारसी। नगर पालिका प्रशासन ने पथ विक्रेताओं सहित तमाम छोटे फेरी लगाने वाले दुकानदारों से 2 हजार रुपए का शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव के पास होने के बाद नगरपालिका प्रशासन ने उन दुकानदारों से एकमुश्त राशि वसूलने की तैयारी शुरू कर दी है। ये जानकारी मिलने के बाद राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर उन दुकानदारों के पक्ष में नपा प्रशासन के खिलाफ खड़ी हों गई हैं। सभापति ने नपा प्रशासन के एकमुश्त राशि वसूलने के निर्णय के विरोध में अपनी आपत्ति भी दर्ज करा दी है। उल्लेखनीय है की शहर में पथ विक्रेताओं सहित फेरी लगाने वाले और अन्य छोटे दुकानदार रोजाना नगर पालिका को राजस्व जमा करते हैं इस तरह उन पर कोई आर्थिक भुज नहीं आता है मगर शासन के उक्त दुकानदारों से निर्धारित राशि वसूले जाने के निर्देश आने के बाद से दुकानदारों की भी चिंता बड़ी हुई है नगर पालिका प्रशासन ने राजस्व सभापति अमृता ठाकुर से चर्चा किए बिना ही निर्धारित ₹2000 की राशि एकमुश्त जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की है इसकी जानकारी मिलने के बाद सभापति ने इस प्रक्रिया पर अपनी आपत्ती दर्ज कराते हुए नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे से मांग की है कि पथ विक्रेताओं, फेरीवाले और अन्य रोजाना दुकान लगाकर व्यापार करने वाले व्यापारियों से सालाना बाजार बैठकी शुल्क दो किश्तों में लिया जाए। नगरपालिका परिषद ने सालाना शुल्क 2 हजार रुपए लेना तय किया है जो उन दुकानदारों के लिए बहुत है। सभापति अमृता मनीष ठाकुर ने नपाध्यक्ष से अपील की है कि 2 हजार रुपए शुल्क एक साथ जमा करना अधिकांश व्यापारियों के लिए मुश्किल होगा। इसलिए उन्हें रियायत दी जाए और दो किश्तों में राशि जमा करने की सुविधा दी जाए। इस मामले में राजस्व सभापति अमृता मनीष ठाकुर में कहा कि उन्होंने नपा प्रशासन द्वारा तय की गई एकमुश्त राशि वसूली की प्रक्रिया पर आपत्ति लगाई है और विधायक डॉ शर्मा को भी इस सिलसिले में जानकारी दी है। विधायक डॉ शर्मा ने जल्द ही इस मामले में निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।