नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (str)में टाइगर (tiger)का सिर धड़ से अलग कर शिकार करने का मामला अफसरों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अभी तक टाइगर का शिकार करने वाले विभाग की पकड़ से बाहर हैं। इस मामले में अब एक नया अपडेट ये हुआ है कि टाइगर का सिर(head )विभाग को मिल गया है। टाइगर के सिर को एक कुत्ता (dog) मुंह में दबाकर घूम रहा था जिस पर बीटगार्ड की नजर पड़ गई और गार्ड ने बाघ के सड़ी गली हालत वाले सिर को कुत्ते के मुंह से छुड़ा लिया और विभागीय अधिकारियों को इसकी खबर कर दी।
11 दिन पहले हुआ था शिकार
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व चूरना की एक बीट में टाइगर केशव का 11 दिन पहले शिकार हुआ था। उसका सिर धड़ से नदारद था।11 वें दिन बाघ की खोपड़ी सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम को मिली है। यह खोपड़ी ग्राम धांसई के पास STR बफर क्षेत्र में बेड बैरियर के पास मिली। बाघ की खोपड़ी मिलने के बाद सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फेलोज, डॉग स्क्वार्ड की टीम मौके पर पहुंची।
कुत्ते खा रहे खोपड़ी का मांस
बीटगार्ड ग्राम धासई नारायण प्रसाद लोधी एवं सुरक्षा श्रमिक धासई गश्ती के लिए धांसई भीमकुण्ड रोड पर गए थे। 200 मीटर की दूरी पर गुड्डी नाले पर बने रपटे के ऊपर मांस का बड़ा टुकड़ा दिखाई दिया, जिसे दो कुत्ते पकड़ कर खा रहे थे। बीटगार्ड द्वारा कुत्तों को भगाकर मांस के टुकडे को देखा गया तो वह टाइगर का कटा हुआ सिर था, जिसकी खाल सड़ चुकी थी। सिर की हड्डी पर मांस लगा हुआ था एवं केनाईन पास में पड़े थे। वह स्थल बफर रेंज के कक्ष क्रमांक 436 एवं राजस्व की सीमा पर पड़ता है। कटे हुए सिर को चारों ओर पत्थर लगाकर सुरक्षित किया गया एवं इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।
एसटीआर की नजर धांसई पर टिकी
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के टाइगर के शिकार के मामले में विभाग की टीम ने पिछले दिनों धांसई के आदिवासी युवक अनीश को पकड़कर पूछताछ की थी जिसके बाद युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। इस घटना के बाद उसी गांव के पास बाघ की खोपड़ी मिलने विभाग का पूरा फोकस इसी गांव पर आ गया है। STR के अधिकारियों को संदेह है कि बाघ का शिकार करने वाला आरोपी भी इसी गांव में छिपा हो सकता है। परिक्षेत्र के डबरा बिट में 25 जून को हुए बाघ शिकार प्रकरण में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं एसटीसीएफ जांच दल द्वारा निरंतर वनक्षेत्र, राजस्व क्षेत्र एवं ग्रामों में गश्ती एवं पूछताछ की जा रही है। इस प्रकरण में स्थानीय पुलिस के सहयोग लिया जा रहा है।
खोपड़ी और सैंपल जबलपुर भेजेंगे
उपसंचालक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम संदीप फैलोज, अधीक्षक बोरी अभ्यारण्य इटारसी एवं परिक्षेत्र अधिकारी तथा बफर ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। टाइगर के कटे हुए सिर एवं अन्य अवयवों जब्त किया गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व एवं रातापानी के डॉग स्क्वाड को घटना स्थल पर बुलाकर संदिग्ध सिर की जांच कराई गई। डॉग स्क्वाड के द्वारा धांसई ग्राम के कुछ स्थलों को चिन्हित किया गया। जिसकी विवेचना की जा रही है। वन्यप्राणी चिकित्सक रातापानी को बुलाकर टाइगर के सिर का परिक्षण किया गया एवं माप ली गई। खोपड़ी के बाल, मांस आदि के सेम्पल लेकर सील किया गया। कटे हुए सिर एवं अन्य सेम्पल को वाइल्ड लाइफ फोरेंसिक एण्ड हेल्थ सेंटर जबलपुर को जांच के लिए भेजा गया है।
इनका कहना है
जो खोपड़ी मिली है अभी उसकी जांच फोरेंसिक लैब में कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
संदीप फेलोज, उपसंचालक एसटीआर नर्मदापुरम