पीआईयू बनाएगी 7 करोड़ 59 लाख की लागत का लॉ कॉलेज, 4.34 एकड़ में आकार लेगा लॉ कॉलेज भवन

नर्मदापुरम// नर्मदापुराम जिले में स्थापित होने वाले विधि महाविद्यालय यानी लॉ कॉलेज हेतु जिला प्रशासन द्वारा ग्राम बुधवाडा 4.34 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। शासन से इसके लिए बजट की स्वीकृति हो चुकी है। लॉ कॉलेज भवन बनाने की जिम्मेदारी पीआईयू को सौपी गई है। इस भवन का निर्माण करीब 7 करोड़ 59 लाख की लागत से किया जाना है। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने बताया कि भूमि आवंटन के बाद शासन को वजट आबंटन हेतु जानकारी प्रेषित की गई थी। शासन द्वारा विधि महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु 759.93 लाख रूपये आबंटित किये गये है। विधि महाविद्यालय हेतु भवन निर्माण का कार्य पी.आई. यू. नर्मदापुरम् को सौंपा गया है । पी. आई. यू. नर्मदापुरम् को इस बाबत निधारित भूमि एवं राशि की उपलब्धता की जानकारी प्रदाय कर दी गई है । नर्मदापुरम् के सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं जिला प्रशासन के प्रयासों से नर्मदापुरम् जिले की लंबे समय से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि सांसद के प्रयासों से महाविद्यालय को संबद्धता प्रदाय करने हेतु बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की निरीक्षण टीम द्वारा निरीक्षण किया जाकर महाविद्यालय को संबंद्धता प्रदान कर दी गई है। सांसद द्वारा विधि महाविद्यालय को बीसीआई. की अनुमति प्रदान दिलाने हेतु आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया गया है। महाविद्यालय द्वारा बीसआई से संबंद्धता की कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है । पी.आई. यू. नर्मदापुरम् द्वारा भवन निर्माण के बाबत कार्यवाही प्रारंभ की जा रही है। टेंडर निकाले जाने के बाद महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि इस कॉलेज के बनने से जिले के हजारों विद्यार्थियों को अब जिले में ही कानून की शिक्षा मिल सकेगी।

000