इटारसी। वार्ड क्रमांक 18 और 19 की मुख्य सड़क के निर्माण के लिए भूमिपूजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व लोकप्रिय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका के अध्यक्ष पंकज चौरे मौजूद थे। यह मुख्य रोड हरि संगत द्वार से गणेश नगर कॉलोनी मालवीयगंज के चौराहे तक बनेगी। इसकी लागत लाख 18.50 रुपए है। सड़क निर्माण से डोलरिया, बेगनिया, बोरतलाई ग्राम से आने वाले हजारों नागरिकों को और शहर से गांव में जाने वाले नागरिकों को भी सहूलियत होगी। चुनाव के पूर्व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने इस रोड के निर्माण की घोषणा की थी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति राकेश जाधव, मंजीत कलोसिया, पार्षद कुंदन गौर, अमित विश्वास, जिमी कैथवास, मनीषा कौर, राहुल प्रधान, अनुसूचित जाति मोर्चा राजू बकोरिया, दीपक अठोत्रा, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे, सोनू बिंद्रा, जागृति भदोरिया, पूर्व पार्षद ममता कौर, डॉ नीरज जैन, सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली, मंडल महामंत्री राहुल चौरे, शैलेंद्र दुबे सहित अन्य मौजूद थे।
जनता के लिए नपाध्यक्ष ने खोले दरवाजे
भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि हमारे यहां एक पुरानी कहावत है, पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं। अध्यक्ष जी की दिनचर्या ऐसी ही है। 13 अगस्त को चार्ज लिया और उसके बाद लगातार जनता से मिल रहे हैं, वार्डों में जाकर जनता की समस्या सुन रहे हैं। इन्होंने अपने नगरपालिका कार्यालय का दरवाजा जनता के लिए खोल दिया है। ऑफिस छोटा पड़ता था तो उसे बड़ा कर दिया। और सरकारी अस्पताल के पास एक अन्य ऑफिस भी खोल दिया। जो लोग सीढ़ी नहीं चल पाते हैं वह वहां जाकर उनसे मिल सकते हैं ।
कांग्रेस पर सीधा हमला
डॉ शर्मा ने कहा की यदि आप भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं देते तो, पता नहीं कांग्रेस के लोग जिन्होंने चौपाटी तोड़ी थी, मंडी में पंडित नरेन्द्र शास्त्री का मकान तोड़ा था, यह शहर को खंडहर का शहर बना देते। आप सभी का धन्यवाद जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दिया, हमारे पार्षदों को जिताया। शहर की जनता ने तो 20 पार्षद दिए थे कांग्रेस के 06 हमारे साथ आ गए। उन्होंने भी योग्यता के आधार पर अध्यक्ष चुना । उन्होंने भी देखा कि सामने मिली जुली सरकार वाला आदमी खड़ा है, इसलिए साफ सुथरा क्लीन आदमी उन्होंने चुना। विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि
एक तो कांग्रेस के नगर अध्यक्ष पंकज राठौर चुनाव हार गए, फिर भी नगर पालिका परिषद की बैठक में दर्शक दीर्घा में जाकर बैठते हैं।
विकास की नई इबारत लिखेगी नंपा
डॉ शर्मा ने कहा कि आज नई नगर पालिका ने विकास की ओर पहला कदम बढ़ाया है , बड़ी लंबी सड़क यहां से हरसंगत द्वार से सरस्वती स्कूल के चौराहे तक जाएगी। इसी का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, दीपावली बाद इसका काम शुरू करेंगे। विधायक शर्मा ने कहा कि लगातार विकास कार्य शहर में चलेंगे। नंपाध्यक्ष ने जैसे शहर को स्वच्छता में 12वी रैंकिंग में ला दिया और एक स्टार भी लिया है। उसी तरह और भी स्टार लेंगे। हमें शहर की दशा और दिशा 5 साल में बदलनी है।
4 किमी का फेर बचेगा
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि यह इटारसी और ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली एप्रोच रोड को जोड़ने वाली बूढ़ी माता और मेहरागांव रोड को जोड़ने वाली रोड बन रही है।
इससे इस एरिया के नागरिकों को लाभ होगा। हजारों लोगों को 4 किमी का लंबा चक्कर लगाने की समस्या से जहां मुक्ति मिलेगी वहीं शहर का विकास भी उस छोर पर तेजी से होगा।