नर्मदापुरम नगरपालिका में ऊंचे दरों पर टेंडर पास करने का खेल, नेता प्रतिपक्ष ने कमिश्नर और कलेक्टर को की शिकायत में किया खुलासा…..

नर्मदापुरम । जिला मुख्यालय नर्मदापुरम की नगरपालिका परिषद में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्षदों का खुलेआम परिषद का विरोध करना परिषद की छीछालेदार का कारण बन रहा है वहीं नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव के काम करने के तरीकों को भी कटघरे में खड़ा कर रहा है। पार्षदों के लगातार विरोध के चलते धरना प्रदर्शन और हंगामे जैसी स्तिथियां इस बात के संकेत दे रही हैं कि अंदर ही अंदर पार्षदों में गुस्सा धधक रहा है। पिछले दिनों एक पार्षद के धरने और एक पार्षद के तकनीकी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलने के घटनाक्रम के बाद एक पार्षद पुत्र ने नपा में हंगामा तक किया था। इन मामलों की गूंज अभी नगरपालिका के गलियारों में ठंडी हुई भी नहीं थी कि अब नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया की शिकायत ने माहौल को गरमा दिया है। इस शिकायत में नपाध्यक्ष नीतू यादव पर ऊंचे दरों पर टेंडर पास करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। अगर जांच में यह शिकायत सही पाई जाती है तो नपाध्यक्ष नीतू यादव की खासी दिक्कतें बढ़ सकती है। यह की है शिकायत।  नगरपालिका में नेता प्रतिपक्ष अनोखी लाल राजोरिया ने कलेक्टर सहित आयुक्त नगरीय प्रशासन, आयुक्त नर्मदापुरम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन नर्मदापुरम से नगरपालिका की अनियमितताओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।  राजोरिया ने अपनी शिकायत में कहा है कि नगर पालिका का गठन 13 अगस्त 2022 में हुआ था, नगर पालिका परिषद की बैठक दो माह में होना चाहिए। लगभग 9 माह पूरे होने के बाद भी केवल दो बार ही बैठक हुई है। नर्मदापुरम नगरपालिका में अधिनियम का उल्लंघन और मनमानी की जा रही है जिससे पार्षदों के अधिकारों का हनन हो रहा है। इसी प्रकार पीआईसी की बैठक प्रतिमाह होना चाहिए परंतु वह भी नहीं हो रही है। । ऊंचे दर पर पास हो रहे टेंडर। नेता प्रतिपक्ष राजोरिया ने अपनी शिकायत में इस बात का भी उल्लेख किया है कि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने टेंडर की दरों को पास करने का अधिकार ले लिया है जो कि नियम विरुद्ध है। परिषद में ऐसे कोई भी अधिकार अध्यक्ष को नहीं दिए गए हैं। नगरपालिका के टेंडर ऊंचे दरों पर पास किए जा रहे हैं , जिससे नगरपालिका को वित्तीय नुकसान भी हो रहा है। इन विषयों को लेकर उचित कार्यवाही की जाना चाहिए।  इन पार्षदों ने खोला था मोर्चा। पिछले दिनों सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट पार्षद संतोष उपाध्याय विरोध स्वरूप कार्यालय में कुर्सी लगाकर बैठ गए थे तब बमुश्किल नाराज पार्षद को स्वच्छता की नोडल अधिकारी दीक्षा तिवारी द्वारा समझाइश देकर मामला शांत कराया गया था। इसके बाद महिला पार्षद रेखा यादव भी वार्ड में काम नहीं होने को लेकर उपयंत्री दीक्षा तिवारी के चेंबर में धरने पर बैठ गई थी जिन्हें भी बमुश्किल समझाईश देकर मामला शांत कराया गया था। भाजपा पार्षद राजेंद्र उपाध्याय ने तो कलेक्टर से शिकायत कर सहायक यंत्री महेंद्र तोमर पर कमीशन मांगने के गंभीर आरोप लगा दिए है। इस तरह नपाध्यक्ष नीतू यादव के परिषद के सदस्यों में बगावती तेवर बढ़ते जा रहे है। 
इनका कहना है। नर्मदापुरम नगरपालिका में की जा रही मनमानी और अनियमितताओं की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की गई है। इस मामले में जिला प्रशासन को सही जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। अनोखेलाल राजोरिया, नेता प्रतिपक्ष नपा

नेता प्रतिपक्ष द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं । 3 माह में एक बार बैठक होना चाहिए,10 मार्च को बैठक ली गई थी, जल्द ही परिषद की बैठक ली जाएगी। टेंडर कम दरों में लिए जा रहे हैं जिससे कम पैसे में ज्यादा काम लिया जा सके और परिषद को वित्तीय नुकसान ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनके लगाए गए आरोप गलत है। नीतू यादव, नपाध्यक्ष नर्मदापुरम