ओझा बस्ती के बच्चों के बीच पहुंचे कलेक्टर, बच्चों से बोले अच्छे जीवन की सीढ़ी है अच्छी शिक्षा….

नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह शुक्रवार को समरस्ता नगर इटारसी पहुंचे। उन्होनें यहां ओझा समुदाय के बीच पहुंचकर उन्हें अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजना और छात्रावास में दाखिला कराने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने ओझा समुदाय के लोगों की समस्याएं भी गंभीरता से सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी पेयजल, भवन मरम्मत आदि समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने एसडीएम, नगरपालिका एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को समरस्ता नगर ( ओझा बस्ती) में तत्काल रूप से हर संभव सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बच्चों से बोले मन लगाकर करना पढ़ाई
 कलेक्टर सिंह ने ओझा समुदाय के बच्चों से चर्चा कर उन्हें खूब पढ़ने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर सिंह ने बच्चों को देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय बताते हुए कहा कि डॉक्टर कलाम भी आपके जैसी ही संघर्षपूर्ण स्थिति से निकलकर न केवल महान वैज्ञानिक बने बल्कि देश के राष्ट्रपति भी बने। उन्होंने देश को परमाणु शक्ति से संपन्न राष्ट्र बनाया। उन्होंने सिखाया जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थिति क्यों न हो, पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहते हैं। कलेक्टर की बात सुनकर बच्चों ने छात्रावास जाने की सहमति जताई। बच्चों ने कहा कि हम स्कूल जाकर अपने और अपने परिवार का जीवन बेहतर बनाएंगे। मूलभूत सुविधाएं देने के निर्देश। कलेक्टर सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को बच्चों का फॉर्म भराकर उन्हें छात्रावास में दाखिल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को समरसता नगर में लोगों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे, एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी , डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा समन्वयक नीता कोरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ललित कुमार डेहरिया, सीएमओ नगर पालिका हेमेश्वरी पटेल तथा बाल कल्याणी समिति के सदस्य सुमन सिंह ,रुचि अग्निहोत्री सहित श्रम, शिक्षा, जनजाति कार्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहें।